नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने मंगलवार को 11 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। ईसीआई ने घोषण की कि उत्तर प्रदेश की 10 और उत्तराखंड की एक सीट पर 9 नवंबर को चुनाव होंगे। ईसीआई के अनुसार, अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर होगी। इसके बाद 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी। वहीं उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर है।
इन सांसदों का कार्यकाल 25 नवंबर को हो रहा समाप्त
चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान 7 नवंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे। इसके बाद मतों की गिनती उसी दिन शाम 5 बजे शुरू होगी। बता दें कि 11 राज्यसभा सांसदों डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव, जावेद अली खान, अरुण सिंह, नीरज शेखर, पीएल पुनिया, हरदीप सिंह पुरी, रवि प्रकाश वर्मा, राजाराम, रामगोपाल यादव, वीर सिंह और राज बब्बर का कार्यकाल 25 नवंबर को समाप्त होने वाला है। इसलिए इस सीटों के लिए पहले से चुनाव कराया जा रहा है।

National News inextlive from India News Desk