कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। गानें किसी भी इवेंट की जान होते है। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी इवेंट पर गाने न बज रहे हो तो वह इवेंट फीका-फीका लगता है। इसलिए आज हम आपको उन 7 गानों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्हें आप रक्षा बंधन पर घर पर बजाकर एक खुशी का महौल बना सकते हैं। ये गाने आपके इस पवित्र त्योहार को और भी यादगार बना देंगे।

भइया मेरे राखी के बंधन को निभाना
यह गाना रक्षाबंधन पर सबसे ज्यादा गुनगुनानें वाला गाना है। शायद ही कोई होगा जिसने रक्षाबंधन पर यह गाना नहीं गाया होगा। यह गाना 1959 में आयी फिल्म 'छोटी बहन' का है। गाने को एवरग्रीन सिंगर लता मंगेशकर ने गाया था और शैलेंद्र ने इसके लिरिक्स लिखे थे। शंकर और जयकिशन की जोड़ी ने इस गाने को कंपोज किया था।

फूलों का तारों का सबका कहना है
फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' का यह गाना भाई-बहन के अटूट रिश्ते को दर्शाता है। इस गाने को किशोर कुमार और आर डी बर्मन ने गाया है। इस गाने को रक्षाबंधन पर अपनी बहन को डेडीकेट कर आप अपनी बहन के चेहरे पर मुश्कान ला सकते हैं।

इसे समझो ने रेशम का तार भइया
यह गाना किसी भी भाई-बहन को भावुक कर सकता है। इस गाने में रक्षाबंधन और राखी के महत्व को समझाया गया है। फिल्म 'तिरंगा' का यह सुपरहिट सांग रक्षाबंधन पर आपके और आपकी बहन के रिश्ते को और भी गहरा बना सकता है।

बहन ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है
साल 1974 में आयी फिल्म 'रेशम की डोरी' का यह गाना भाई-बहन के बीच प्रेम को दर्शाता है। धर्मेंद्र पर फिल्माए गये इस गाने ने कई अवार्डस जीते थे। गाने को सुमन कल्याणपुर ने गाया है और इसमें कोई शक नहीं है कि इस गाने को सुमन ने बड़े ही बेहतरीन ढंग से गाया है।

हम बहनों के लिए
भाई-बहन के प्यारभरे रिश्ते को समर्पित यह गाना 1969 में आयी फिल्म अंजाना का है। इस गाने को सुर सम्राट लता मंगेशकर ने गाया है। राजेंद्र कुमार और नाजिमा पर फिल्माया गया ये गाना आज भी कई लोगों की पहली पसंद है।

मेरे भैया मेरे चंदा
फिल्म काजल का ये गाना रक्षाबंधन पर आपके इस गाने आशा भोसले ने आवाज दी है। फिल्म में एक बहन अपने खोये हुए भाई को खोजते हुए यह गाना गाती है। इस सीन को देखकर यह साफ दिखता है कि भाई और बहन के बीच एक अटूट रिश्ता है।

यह राखी बंधन है ऐसा
साल 1972 में आयी फिल्म बेईमान के इस गाने ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी थी। इस गाने को भी लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी थी। गाना मनोज कुमार, राखी, प्रेमनाथ पर फिल्माया गया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk