कानपुर(इंटरनेट डेस्क)। Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन का त्यौहार हर भाई-बहन के लिए बहुत खास होता है। ऐसे में हर बहन इस त्यौहार में कुछ खास दिखना चाहती है। इसके लिए वह काफी दिन पहले से ही रक्षाबंधन के आउटफिट और एक्सेसरीज को लेकर तैयारियां शुरु कर देती हैं। अगर आप भी कंफ्यूज हैं कि इस दिन अपने स्पेशल आउटफिट के साथ किस तरह की एक्सेसरीज कैरी करें तो ऐसे में आज हम आपके लिए रक्षाबंधन पर आपके खास आउटफिट के लिए कुछ ऐसे ट्रेंडिंग एक्सेसरीज के सिंपल ऑप्शन्स लेकर आए हैं।

सिंगल पर्ल हेयर एक्सेसरीज- इस रक्षाबंधन अगर आप ओपन हेयर या बन स्टाइल रखना चाहती हैं तो दोनो के लिए पर्ल वाले हेयर एक्सेसरीज ट्राई कर सकती हैं जो पूरे बालों में फैलकर और भी खूबसूरत लुक देते हैं।

मीनाकारी ईयररिंग्स- एक्सेसरीज में ईयररिंग्स लड़कियों की पहली पसंद होती है। ईयररिंग्स में आप मीनाकुमारी ईयररिंग्स डिजाइन को कैरी कर सकती हैं जो आजकल काफी ट्रेंडिंग हैं।

कलरफुल नेकलेस- अगर आप अपने स्टनिंग लुक के लिए नेकलेस को भी शामिल करना चाहती हैं तो इसके लिए कलरफुल स्टोन के चोकर को ट्राई करके अपने रक्षाबंधन को भी कलरफुल बना सकती हैं।

हैंड ब्रेसलेट - बात करें हैंड्स एक्सेसरीज में ब्रेसलेट की तो मार्केट में आपको कई तरीके के ब्रेसलेट मिल जायेगें लेकिन आप बैंगल्स स्टाइल ब्रेसलेट पहन सकती हैं जो किसी भी आउटफिट पर यूनीक दिखते हैं।

हैंड स्क्रंचीज- अगर आप बैंग्लस और ब्रेसलेट पहन-पहन कर बोर हो चुके हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आप लेटेस्ट ट्रेंड में चल रहे अपने आउटफिट से मैचिंग स्क्रंचीज भी ट्राई कर सकती हैं।

नेल एक्सटेंसन- इन सब में नेल एक्सटेंशन को कैसे भूल सकते हैं। सिंपल लुक क्रिएट करने के लिए प्रिंट डिजाइन के नेल आर्ट एक्सटेंसन आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। सिंपल नेल आर्ट डिजाइन से अपने नेल्स को एक ब्यूटीफुल लुक दे सकती हैं।