कानपुर। रणजी ट्राॅफी के ग्रुप बी में रेलवे और मुंबई की टीमें आमने-सामने थी। 25 दिसंबर को शुरु हुआ ये मुकाबला तीसरे दिन खत्म हो गया। इसी के साथ रेलवे ने 41 बार की चैंपियन मुुंबई को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर बड़ा उलटफेर कर दिया। मुंबई ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 114 रन बनाए, फिर दूसरी इनिंग में 198 रन पर ढेर हो गए। अंत में रेलवे को चौथी पारी में जीत के लिए 47 रन का लक्ष्य मिला, जिसे रेलवे ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।

रहाणे और शाॅ का बल्ला रहा खामोश

मुंबई की 10 विकेट से बड़ी हार की वजह अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शाॅ का फ्लाॅप शो रहा। मुंबई के यह दोनों बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं, इसके बावजूद रेलवे के खिलाफ दोनों बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। रहाणे ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 8 रन बनाए। वहीं शाॅ ने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 35 रन बनाए। इसके अलावा मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव जिनका आईपीएल में बल्ला खूब चलता है, वह भी इस मैच में खामोश रहे। यादव ने पहली पारी में 39 और दूसरी पारी में 65 रन बनाए, हालांकि वह अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

रेलवे के गेंदबाज कप्तान ने जड़ी सेंचुरी

रेलवे की इस जीत में उनके कप्तान की शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। तेज गेंदबाज कर्ण शर्मा ने रेलवे की तरफ से शतक जड़ा। कर्ण ने 112 रन की नाबाद पारी खेली। वह इस मैच में शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज भी बने। हालांकि पहली पारी में कर्ण और उनके साथी खिलाड़ी घोष को छोड़ दिया जाए तो रेलवे की टीम के बाकी बल्लेबाज भी सस्ते में पवेलियन लौटे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk