कानपुर (इंटरनेट डेस्क) । RapidX Train : देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन शुक्रवार, 20 अक्टूबर को दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली है। पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इसे हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर दौड़ने को तैयार है। इस रैपिडएक्स ट्रेन का स्टैंडर्ड क्लास का किराया 20 रुपये से 50 रुपये तक होगा, जबकि प्रीमियम क्लास का किराया 40 रुपये से शुरू होकर 100 रुपये तक जाएगा। 90 सेमी से कम हाइट वाले बच्चे फ्री यात्रा कर सकते है।

रैपिडएक्स की कुछ इंर्पोटेंट बातें
टिकट बुक करने के लिए ये सुविधा
प्रीमियम क्लास के कोचों में रिक्लाइनिंग सीटें, लैपटॉप चार्जिंग पोर्ट, मैगजीन होल्डर के साथ काफी और सुविधाएं मिलेंगी, तथा इसकी टिकट बुक करने के लिए टिकट वेंडिंग मशीन (टीवीएम) और पेपर क्यूआर कोड-बेस्ड ट्रैवल टिकट के साथ कई और टिकटिंग मोड भी होंगे।
ट्रेन के सभी कोच एयरकंडीशन
रैपिडएक्स ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड के साथ चलेगी। इसके अलावा ट्रेन के सभी कोच एयरकंडीशन होंगे। सीसीटीवी कैमरे, ऑटोमैटिक डोर्स भी होंगे।
15 मिनट के इंटरवल में चलेंगी
रैपिडएक्स ट्रेन सुबह 6 बजे से लेकर रात 11 बजे तक 15 मिनट के इंटरवल में चलेंगी।
1,700 लोग ट्रैवल कर सकते
रैपिडएक्स ट्रेन में 6 डिब्बे होंगे जिनमें लगभग 1,700 लोग ट्रैवल कर सकते है। प्रीमियम कोच में 62 सीटें और स्टैंडर्ड कोच में 72 सीटें होंगी।
महिलाओं के लिए रिजर्व होगा कोच
हर रैपिडएक्स ट्रेन में प्रीमियम कोच के बगल में एक कोच महिलाओं के लिए रिजर्व होगा, साथ ही हर कोच में डिसेबल्ड लोगों और सीनियर सिटीजन के लिए रिजर्व्ड सीट होगी।
पैसेंजर्स की हेल्प के लिए अटेंडेंट
हर ट्रेन में एक अटेंडेंट होगा जो यात्रियों को अवेलेबल फैसिलिटीज के बारे में बताएगा और वहां यात्रियों की हेल्प करेगा।

National News inextlive from India News Desk