लॉस एंजिलस (पीटीआई)। अमेरिका में रविवार को फेमस रैपर निप्सी हसल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। लॉस एंजेलिस टाइम्स के अनुसार, 33 वर्षीय रैपर को उस सड़क पर एक साथ कई गोलियां मारी गईं, जहां उनका स्टोर 'मैराथन क्लॉथ' हाइड पार्क में स्थित है। हसल को घटना के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मरा हुआ घोषित कर दिया गया। गोलीबारी में दो अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए लेकिन उनकी स्थित स्थिर बताया गया है। पुलिस ने कहा कि जांच को एक हत्या के रूप में देखा जा रहा है और वे एक संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं। लॉस एंजिलस पुलिस विभाग ने अपने ट्विटर पर बताया, 'इस गोलीबारी में पुलिस को एक काले पुरुष की तलाश है और LAPD साउथ ब्यूरो होमिसाइड उसे और इस हत्या में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटे हैं।' हालांकि अब तक हत्या के पीछे मंशा के बारे भी पता नहीं चल पाया है।

संगीत जगत में शोक की लहर
बता दें कि रैपर निप्सी हसल का असली नाम एर्मियास डेविडसन ऐशेडम था और वह लॉस एंजेलिस में स्थित क्रैंशव के थे। उन्हें इस साल की शुरुआत में अपने डेब्यू स्टूडियो एल्बम 'विक्ट्री लैप' के लिए सर्वश्रेष्ठ रैप एल्बम के लिए नामांकित किया गया था। हसल अपने दो बच्चों और अपनी प्रेमिका, लॉरेन लंदन के साथ रहते थे। उनकी मौत के बाद संगीत जगत में शोक की लहर है।

इटली के नाइटक्लब में गंदी स्मेल से मची भगदड़, छह की मौत और कई गंभीर रूप से घायल

 

International News inextlive from World News Desk