मुंबई (आईएएनएस)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 2 अक्टूबर को रेव पार्टी ऑपरेशन के सिलसिले में बॉलीवुड निर्माता इम्तियाज खत्री के घर और कार्यालय पर छापेमारी की। बांद्रा में यह छापेमारी शनिवार तड़के शुरू हुई। एनसीबी द्वारा पहले गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपियों से पूछताछ के दौरान खत्री का नाम सामने आया था। उनकी कथित संलिप्तता के खुलासे के बाद यह कार्रवाई हुई है। सूत्रों की मानें तो आर्यन खान सहित जो भी आरोपी पकड़े गए हैं, उन्होंने खत्री का नाम लिया है। जिसके बाद इम्तियाज के ठिकानों पर छापा मारा गया।

सुशांत सिंह केस में भी आया था नाम
खत्री का नाम बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के दौरान भी सामने आया था। खत्री पर अन्य फिल्मी हस्तियों को कथित तौर पर ड्रग्स की आपूर्ति करने का आरोप है। हालांकि इस केस में अभी और ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हुई। खत्री का नाम पिछले शनिवार (2 अक्टूबर) को लक्जरी जहाज कॉर्डेलिया क्रूज पर सवार रेव पार्टी की चल रही जांच में सामने आया है। जब एनसीबी ने आर्यन सहित 8 को गिरफ्तार किया। बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस केस में फिलहाल सबसे बड़ा नाम हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk