ICC में जाकर BCCI को भूले
टीम इंडिया के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी, जडेजा के साथ हुई बदसलूकी पर आहत हैं. वहीं एन श्रीनिवासन ICC के अध्यक्ष बन चुके हैं, लेकिन श्रीनिवासन के रहते ना तो इंडिया की सुनी गई और ना ही कैप्टन धोनी की. मेजबान इंग्लैंड के एंडरसन ने अपने मेहमान जडेजा के साथ बदसलूकी और धक्का-मुक्की की. जब इस मामले की जांच की गई तो लुईस ने एंडरसन को क्लीन चिट दे दी, धोनी सिर्फ विरोध करते रह गये लेकिन उनकी कहानी किसी ने नहीं सुनी. इस मामले में आरोपपत्र ICC ने दाखिल किया था और अब दोबारा अपील करने का अधिकार भी ICC के पास ही है. अब ऐसे में जब ICC के प्रेसीडेंट एन.श्रीनिवासन हैं तो फिर अपील में इतनी देरी क्यों हो रही है.

रिश्ते में पड़ ना जाये दरार
इंडियन कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी और ICC प्रेसीडेंट एन.श्रीनिवासन के बीच काफी गहरा रिश्ता है. आपको बता दें कि एन.श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट्स कंपनी के मालिक हैं जहां धोनी वाइस प्रेसीडेंट हैं. इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मालिक भी श्रीनिवासन हैं और धोनी इस टीम के कैप्टन हैं. अगर दूसरी तरफ देखा जाये तो BCCI आज के समय में सबसे ताकतवर कमेटी है, फिर भी उसके प्लेयर्स के साथ इस तरह का बर्ताव हो रहा है.

श्रीनिवासन झाड़ रहे पल्ला
गौरतलब है कि जब यह मामला सामने आया था तो इंडिया की तरफ से इसकी शिकायत दर्ज करायी गई थी. इसके बाद हिसाब बराबर करने के लिये इंग्लैंड ने जडेजा के अगेंस्ट शिकायत दर्ज करा दी और फिर दोनों को क्लीन चिट देकर मामले को जल्दी निपटा दिया गया. लेकिन सवाल यह है कि इस तरीके से इंडिया के सम्मान को काफी ठेस पहुंची है. एन.श्रीनिवासन ICC के प्रेसीडेंट होने के बावजूद भी इस मामले में सीधा दखल देने बच रहे हैं.        

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk