ऐसी है जानकारी
9 विधायकों के अयोग्य करार होने का मसत है कि अब हरीश रावत को बहुमत साबित करने के लिए सिर्फ 31 विधायकों का साथ चाहिए होगा। सोमवार को हरीश रावत की सदन में परीक्षा है। अब विधानसभा में 61 सीटों पर जोड़तोड़ की गणित चलेगी। इसके लिए रावत को अब 31 सीटों के साथ बहुमत मिल जाएगा। इसके लिए अब उसे सिर्फ चार और विधायकों का साथ चाहिए होगा। फिलहाल कांग्रेस के पास अभी 27 सीटें हैं।

एक नजर शनिवार के घटनाक्रम पर
कांग्रेस के बागी विधायकों ने प्रेस कांफ्रेंस कर एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो दिखाया। इसमें मुख्यमंत्री हरीश रावत बागी विधायकों को मनाने के लिए करोड़ों रुपये के लेन-देन के प्रस्ताव पर राजी होते दिखाई देते हैं। कांग्रेस के बागी नेता हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री का वीडियो दिखाया। इस वीडियो में वह एक व्यक्ति से विधायकों का समर्थन हासिल करने के लिए धन के लेन-देन की बात कर रहे हैं।

ऐसा बोले हरक सिंह
यहां हरक सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की पेशकश कर रहे हैं। इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद विजयवर्गीय ने कहा कि अब हरीश रावत को एक मिनट भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है।

रात ही को पीएम ने बुलाई कैबिनेट की बैठक
शनिवार को असम के दिनभर के चुनावी दौरे के बाद रात में दिल्ली लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की आपात बैठक बुला ली। माना जा रहा है कि बैठक के दौरान उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने के विकल्प पर भी गंभीरता से विचार हुआ। करीब डेढ़ घंटे तक चली कैबिनेट की बैठक के दौरान राज्यपाल की रिपोर्ट पर भी विचार किया गया। सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति शासन पर सरकार ने कोई निर्णय अभी नहीं लिया है, लेकिन इस मसले पर विस्तृत चर्चा के लिए रविवार को भी कैबिनेट बुलाई जा सकती है।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk