इंडियन मार्केट में रिलायंस का 3G GSM टैबलेट पहले से ही है मौजूद था और अब मार्केट की डिमांड को ध्यान में रखते हुए इंडिया का पहला CDMA Tab आज लांच करने वाला है.

रिलायंस CDMA Tab में 2.3 एंड्रोइड ओपरेटिंग सिस्टम के साथ साथ 7 inch का कैपेसिटिव डिस्प्ले है जिसे आप INR 12,999 में खरीद सकते हैं. प्रेस रिलीस के अकार्डिंग इस टैब से कंस्यूमर्स वॉइस कॉल्स करने के अलावा चलते फिरते हाई स्पीड डाटा कनेकटिविटी का भी फायदा उठा सकेंगे.

इंडियन मार्केट के सस्ते टैबलेट्स की रेस में खुद को शामिल करने की कोशिश हर कंपनी की रहती है और इसी कोशिश में अभी कुछ समय RCom CDMA tabपहले ही BSNL ने अपने तीन टैबलेट्स लांच किए हैं. हम कह सकते हैं कि आज कल मार्केट में सर्वाइव करने के लिए अच्छे फीचर्स के साथ कम प्राइस भी बहुत इंपोर्टेंट रोल प्ले करता है.

वैसे भी अपने मोबाइल का कम प्राइस रख कर सोसाइटी के हर क्लास और इंसान तक मोबाइल पहुंचा कर ‘कर लो दुनिया मुठ्ठी में’ का स्लोगन बाखूबी पूरा करने वाली रिलायंस कंपनी इंडिया जैसी कंट्री में कम प्राइस की वैल्यू अच्छे से समझती है. इसी बात का ध्यान रखते हुए उन्होने भी अपने CDMA Tab का प्राइस कम रखा है.

इतना ही नहीं. इस टैबलेट में आपके एंटरटेंमेंट का ध्यान रखते हुए 15 पॉपुलर एंटरटेंमेंट एप्स, सोशलनेटवर्किंग और कम्यूनिकेशन एप्स प्रीलोडेड हैं.

जानिए Reliance CDMA Tab के  features के बारे में

-  Android 2.3 "Gingerbread"

-  7 inch capacitive displayf

-  512 MB RAM

-  2-mega-pixels rear camera

-  microSD card storage

-  Weight: 397 grams