पहले ही की हैं कुछ नियुक्तियां

कंपनी ने हाल के महीनों में पहले ही करीब 15,000 बीमा सलाहकार नियुक्त कर दिए हैं और योजना के मुताबिक नियुक्ति की प्रक्रिया के अनुसार अगले साल यानि 2016 के मार्च में समाप्त हो रहे मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान नियुक्त एजेंटों की संख्या बढ़कर 20,000 हो जाएगी। इसके अलावा अगले तीन महीनों में हर चैनल में करीब 2,000 बिक्री करने वाले कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे।

कंपनी की ग्राहकों तक पुहंच बढ़ाने का प्रयास

रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य एजेंसी अधिकारी मनोरंजन साहू ने कहा कि कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में 15,000 बीमा परामर्शक नियुक्त किए हैं और चालू वित्त वर्ष के अंत तक 5,000 और परामर्शक नियुक्त किए जाएंगे ताकि अपनी पहुंच बढ़ाई जा सके। इससे कंपनी का वितरण नेटवर्क मजबूत होगा और नए ग्राहक बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि वे बीमा परामर्शक नियुक्त करने और देश भर में मौजूदा परामर्शक नेटवर्क के विस्तार के लिए दूसरे और तीसरे दर्जे के शहर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

कस्बों और गांवों पर नजर

साहु के अनुसार इन बीमा सलाहकारों की नियुक्ति के लिए उनकी नजर अर्धशहरी कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों पर है। फिलहाल रिलायंस लाइफ (आरएलआईसी) में करीब 10,000 कर्मचारी और एक लाख से अधिक बीमा एजेंट कार्यरत हैं।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk