कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। Republic Day Parade 2023 : भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। यह दिन 26 जनवरी 1950 को भारत के संविधान को अपनाने और देश के गणतंत्र में परिवर्तन का प्रतीक है। तब से हर साल इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार भारत का 74वां गणतंत्र दिवस है। भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और साथ ही भारतीय वायु सेना की भागीदारी के साथ प्रत्येक वर्ष नई दिल्ली के राजपथ (अब कर्तव्य पथ के रूप में जाना जाता है) में एक विस्तृत गणतंत्र दिवस परेड होती है।

आमंत्रण प्रबंधन पोर्टल से बुक करें टिकट
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस परेड 2023 टिकट बुक करने के लिए एक ऑनलाइन आमंत्रण प्रबंधन पोर्टल (www.aamantran.mod.gov.in) लॉन्च किया है। जहां आप भव्य गणतंत्र दिवस परेड के लिए ई-टिकट प्राप्त कर सकते हैं। 26 जनवरी को भव्य गणतंत्र दिवस परेड 2023 और अन्य समारोह देखने के लिए लोग अब www.aamantran.mod.gov.in से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

गणतंत्र दिवस परेड 2023 के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने की स्‍टेप बाई स्‍टेप

स्‍टेप 1: अफिशल वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in पर जाएं
स्‍टेप 2: यदि आप एक रजिस्‍टर्ड यूजर्स हैं तो अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी जनरेट करें
स्‍टेप 3: यदि आप एक नए यूजर हैं तो अपनी पर्सनल डिटेल जैसे नाम, बर्थ डेट, एड्रेस और फोन नंबर भरें।
स्‍टेप 4: अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी का उपयोग करके लॉग इन करें
स्‍टेप 5: लॉगिन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर टिकट बुकिंग पेज खुल जाएगा। कार्यक्रम के प्रकार का चयन करें (एफडीआर-गणतंत्र दिवस परेड, गणतंत्र दिवस परेड, पूर्वाभ्यास-बीटिंग द रिट्रीट, बीटिंग द रिट्रीट-एफडीआर, बीटिंग द रिट्रीट समारोह)
- अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि, पता, फोन नंबर, आईडी कार्ड प्रकार भरें और एक फोटो अपलोड करें।
स्‍टेप 6: पेमेंट के लिए आगे बढ़ें
स्‍टेप 7: अपना गणतंत्र दिवस परेड टिकट डाउनलोड करें

National News inextlive from India News Desk