नई दिल्ली (पीटीआई)। जून में खुदरा महंगाई दर 7.01 प्रतिशत पर थी। जुलाई 2021 में खुदरा महंगाई दर 5.59 प्रतिशत रही थी। आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2022 में खाने-पीने की महंगाई घट कर 6.75 प्रतिशत रही। जून में महंगाई की यह दर 7.75 प्रतिशत पर थी।
सात महीनों से खुदरा महंगाई 6 प्रतिशत से ऊपर
कंज्यूमर प्राइज इंडेक्स (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर अब भी भारतीय रिजर्व बैंक की तय सीमा 6 प्रतिशत से ऊपर ही बनी हुई है। पिछले सात महीनों से महंगाई की दर 6 प्रतिशत की टाॅलरेंस लेवल से ऊपर बनी हुई है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में खुदरा महंगाई दर 7 प्रतिशत से ऊपर थी।

Business News inextlive from Business News Desk