फराह, अफगानिस्तान (एएनआई) अफगानिस्तान और तालिबान के अधिकारियों के अनुसार, अफगानिस्तान का एक सेवानिवृत्त पुलिस जनरल पश्चिमी फराह प्रांत में तालिबानियों के साथ मिल गया है। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने रविवार को एक बयान में इस खबर को 'अफसोसजनक' बताया है। इसके साथ ही उसने सेवानिवृत्त जनरल अब्दुkल जलील बख्तावर पर 'डिग्निटी ऑफ लाइफ पर हिंसा' चुनने का आरोप लगाया है। बख्तावर का बेटा जो फराह प्रांत का उप-गवर्नर है, उसने अपने पिता के इस कदम का विरोध किया है। तालिबान के प्रवक्ता ने सोमवार को बख्तावर का स्वागत करते हुए एक वीडियो जारी किया, जिसमें कहा गया, 'वह एक प्रभावशाली व्यक्तित्व है और यह बहुत अच्छा है कि वह अपने घर वापस आ गया है।'

नहीं होना चाहिए खून खराबा

वीडियो में एक वरिष्ठ तालिबानी अधिकारी ने कहा, 'माननीय जनरल हमारे मुजाहिदीन के संपर्क में थे और हम उन्हें अपने रैंक में पाकर खुश हैं।' वहीं, वीडियो में, बख्तावर कहता है, 'शांति बने रहने दो। मैं अपने घर लौटकर खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि पूरी शांति होनी चाहिए और सभी बुजुर्गों को हाथ मिलाना चाहिए। जमीन पर कोई खून-खराबा नहीं होना चाहिए।' अमेरिका और तालिबान के बीच एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद, आतंकवादी समूह ने अफगानिस्तान में हिंसा को हवा दी है। काबुल में एक विदेशी राजनयिक ने कहा कि कुछ महीने पहले शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद अफगान सुरक्षा बलों के भीतर दोषों की संख्या बढ़ गई है।

International News inextlive from World News Desk