नई दिल्ली (एएनआई)। सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में अपनी बेगुनाही का दावा करते हुए रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। जिसमें रिया का कहना है कि, उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया गया है। याचिका में यह भी दावा किया गया कि वह दिवंगत सुशांत के साथ "लिव-इन रिलेशनशिप" में थी। चक्रवर्ती ने अपनी याचिका में कहा, "मुझे मामले में झूठा फंसाया गया है।" उन्होंने आरोप लगाया कि इस केस की बिहार में "निष्पक्ष जांच" नहीं हो सकती है और इसलिए, उन्होंने एफआईआर को मुंबई में स्थानांतरित करने की मांग की।

बिहार में निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती
रिया ने अपनी याचिका में कहा, "बिहार में, निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है और इस तरह वह बिहार में मुंबई में दर्ज एफआईआर में जांच स्थानांतरित करना चाहती है।' बिहार पुलिस ने पटना में राजपूत के पिता केके सिंह द्वारा चक्रवर्ती के खिलाफ आत्महत्या सहित कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद जांच शुरू कर दी है। बिहार सरकार और राजपूत के परिवार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष कैबिएट दायर कर चक्रवर्ती की याचिका को चुनौती देने की मांग की है।

रिया को मिली हत्या और दुष्कर्म की धमकी
अपनी याचिका में रिया ने दावा किया कि सुशांत कुछ समय से "अवसाद" से पीड़ित थे। याचिका में लिखा है, "उन्होंने 14 जून, 2020 की सुबह अपने बांद्रा स्थित आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।" रिया ने यह भी आरोप लगाया कि इस केस को लेकर उन्हें जान से मारने से लेकर दुष्कर्म की धमकी तक मिल रही। वह सुशांत के निधन के कारण गहरे आघात में हैं। रिया ने आगे दावा किया कि उसने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में हत्या और बलात्कार की धमकियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk