प्रतिभा खोजने का काम करेंगे

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक पॉन्टिंग आइपीएल-छह में कप्तान और खिलाड़ी के रूप में टीम से जुड़े रहे आइपीएल के छठे और सातवें सत्र में टीम के कोच की भूमिका निभाने वाले राइट को टीम के युवा विकास कार्यक्रम के आकलन और गठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वह टीम के लिए प्रतिभा खोजने के लिए मुंबई इंडियंस के प्रबंधन के साथ मिलकर काम करेंगे.

कोच के रूप में पहली नियुक्ित

रिकी पॉन्टिंग ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में रहे हैं. आईपीएल के छठे संस्करण में वो मुंबई इंडियंस के कप्तान थे. साल 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पॉन्टिंग की कोच के रूप में यह पहली नियुक्ति है. ऑस्ट्रेलिया ने पोंटिंग के नेतृत्व में 2003 और 2007 का विश्व कप जीता था. पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एकदिवसीय और टेस्ट फ़ॉर्मेट दोनों में तेरह-तेरह हज़ार से अधिक रन बनाए हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk