पोंटिंग ने कहा कि रियाना की डिलीवरी अगले ही दो दिनों में होने वाली है इसलिये मैं घर लौट जाऊंगा. मैं अपनी पत्नी के समय कुछ समय बिताना चाहता हूं. मैं किसी भी तरह उन्हें ऐसी हालत में अकेले नहीं छोड़ सकता. अपने करियर में कुल सौ टेस्ट मैचों में जीत का जश्न मनाने वाले पोंटिंग ने कहा कि हर जीत का अपना महत्व है.

पोंटिंग ने कहा कि कप्तान के रूप में मेरी सबसे यादगार जीत 2009 में डर्बन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई थी. मैं समझता हूं कि माइकल क्लार्क को अभी ऐसा ही अनुभव हो रहा होगा. उन्होंने कहा कि जब भी आप युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान पर होते हैं तो शत प्रतिशत जीत आपके ही खेमे में होती है. इस जीत से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है. 

इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की चयन समिति ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पोंटिंग की जगह बल्लेबाज डेविड वार्नर को टीम में शामिल किये जाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि कोलंबो में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के समय पोंटिंग वापस यहां आ जाएंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम सोमवार को कैंडी के लिये रवाना होगी जहां गुरूवार को उसे श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेल स्टेडियम में दूसरा मैच खेलना है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk