नई दिल्ली (आईएएनएस)। उत्तराखंड के रुड़की के पास शुक्रवार को एक गंभीर कार दुर्घटना में घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत की आज शनिवार को मस्तिष्क और रीढ़ की एमआरआई रिपोर्ट आ गई है। मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि 25 वर्षीय क्रिकेटर की रिपोर्ट नाॅर्मल है। ऋषभ पंत के चेहरे की चोटों, कटे हुए घावों और खरोंच को ठीक करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी भी की जा रही है। हालांकि दर्द और सूजन के कारण उनके टखने और घुटने का एमआरआई स्कैन फिलहाल टाल दिया गया है। इससे पह बीसीसीआई ने भी एक बयान जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि ऋषभ के माथे पर दो कट लगे हैं, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे व पीठ पर में भी चोट लगी है।

डिवाइडर से टकराने के बाद हुआ हादसा
हादसा शुक्रवार तड़के हुआ, जब ऋषभ पंत कार से दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। उनकी कार के सड़क पर डिवाइडर से टकराने और बाद में दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर आग लगने की सूचना है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को शुरू में एक स्थानीय अस्पताल सक्षम हॉस्पिटल मल्टीस्पेशियलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया था। इसके बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में रिफर कर दिया गया। कहा जा रहा है कि ऋषभ पंत को सुबह के समय झपकी आ जाने की वजह से हादसा हुआ है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk