ऋषिकेश (दिलीप बिष्ट)। चारों ओर हरियालीयुक्त शांत पहाड़ियां, बीच में कल-कल करती गंगा की धाराएं और सामने सेफद रेत की चादर पर देश-दुनिया के टूरिस्ट्स का हुजूम. अप्रैल-मई में तो यहां पैर रखने की जगह तक नहीं मिलती. बस, नेचर लवर टूरिस्ट्स रेत पर लिपटे हुए ध्यान-मग्न अवस्था में ही नजर आते हैं. जी हां. यही इंट्रोडक्शन है योगनगर ऋषिकेश के 'गोवी बीच' की. जहां राफ्टिंग की दुनिया का रोमांच भी नजर आता है. यह बीच इंडियंस के साथ ही फॉरेनर टूरिस्ट्स को सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करता है. कुछ समय पहले तक यहां पत्थरों पर लिखा रहता था-इंडियंस आर नॉट अलाउड. इसलिए, कि फॉरनर्स के साथ कोई मिसबिहेव न हो जाए. हालांकि, अब ऐसा नजर नहीं आता.

अप्रैल-मई के महीने में लगी रहती है भीड़
दून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से करीब 30 किमी दूरी पर रामझूला, जानकी पुल के नजदीक पौड़ी डिस्ट्रिक्ट में मौजूद है उत्तराखंड ऋषिकेश का मशहूर गोवा बीच. जहां हर सीजन में दुनियाभर के टूरिस्ट प्रकृति का आनंद लेने के लिए बीच में पहुंचते हैं. ये टूरिस्ट न केवल गंगा को निहारते हुए गंगा में डुबकी लगाते हैं. बल्कि, यहां मौजूद सफेद रेत पर योगासन करते हुए ध्यान मग्न हो जाते हैं. यहां पहुंचने वाले टूरिस्ट की संख्या में सबसे ज्यादा फॉरनर्स देखे जाते हैं. खास बात यह है कि ये ऋषिकेश का गोवा बीच पिछले करीब एक दशक से फेम में आया है और अब तो यहां पहुंचने वाले टूरिस्ट की संख्या में साल-दर-साल इजाफा होता जा रहा है.

तीन महीने नजर नहीं आते टूरिस्ट
इस बीच की खासियत ये है कि यहां मानसून सीजन शुरू होते ही यानि जून से लेकर अगस्त तक टूरिस्ट की आवाजाही कम देखने को मिलती है. लेकिन, बाकी महीनों में टूरिस्ट का आना-जाना लगा रहता है. दरअसल, जून व जुलाई महीने में मानसून के कारण वॉटर का लेवल बढ़ जाता है और यह बीच पूरी तरह से गंगा के पानी के ढक जाता है. ऐसी सिचुएशन में पुलिस-प्रशासन की ओर से बीच में जाने की परमिशन नहीं दी जाती है.

इंडियन आर नॉट अलाउड!
ऋषिकेश के इस गोवा बीच में सबसे ज्यादा फॉरेनर टूरिस्ट की दस्तक रहती है. वो गंगा में स्नान के साथ रेत पर अपनी लिविंग स्टाइल में सन बॉथ का भी आनंद लेते हैं. ऐसे में फॉरेनर टूरिस्ट्स के साथ किसी प्रकार का मिसबिहेव न हो जाए. इसको देखते हुए कई बार ऋषिकेश गोवा बीच पर मौजूद पत्थरों पर इंडियन आर नॉट अलाउड भी लिखा हुआ नजर आता था. लेकिन, अब ऐसा कुछ नहीं है.

गोवा जैसा अहसास कराता है ऋषिकेश का यह बीच
दरअसल, ऋषिकेश गोवा बीच के नाम से मशहूर ये बीच यहां पहुंचने वाले टूरिस्ट को बिल्कुल गोवा जैसा अहसास दिलाता है. कई टूरिस्ट इसको गंगा तट के किनारे फेमस पिकनिक स्पॉट के तौर पर पहचान रखते हैं. जहां टूरिस्ट सन बाथ का बखूबी आनंद लेते हैं.

करीब 40 किमी दायरे में हैं कई बीच
ऋषिकेश गोवा बीच न केवल अब टूरिस्ट्स की जुबां पर छा गया है. बल्कि, ऋषिकेश से लेकर कौड़ियाला के करीब 40 किमी के दायरे में टूरिस्ट्स की लगातार आवाजाही की वजह से वहां आधा दर्जन से ज्यादा बीच डेवलेप हो चुके हैं. इनमें नीम बीच, कौड़ियाला बीच, शिवपुरी बीच, सच्चा धाम बीच और मिनी बीच का नाम शामिल हैं.

करीब से नजर आता है रॉफ्टिंग का भी रोमांच
ऋषिकेश गोवा बीच की दूसरी खासियत भी है. यहां गंगा की उफनाती लहरों के बीच रॉफ्टिंग की भी दुनिया नजर आती है. जहां जून, जुलाई, अगस्त को छोड़कर रॉफ्टिंग का रोमांच देखने लायक रहता है. रॉफ्टिंग के बढ़ रहे क्रेज को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि साल 2022 में करीब 2.99 लाख लोगों ने रॉफ्टिंग का आनंद उठाया. बताया जा रहा है कि इस बार यह रिकॉर्ड भी पीछे छूट जाएगा. कारण, अभी ठीक से सीजन में भी नहीं आया है. लेकिन, रॉफ्टिंग की शौकीन की भारी भीड़ अभी से नजर आने लगी है.

यकीनन ऋषिकेश के इस गोवा बीच स्थान पर आकर कुछ अलग ही अहसास होता है. सामने गंगा, ऊपर से रिवर रॉफ्टिंग और पास में हरी-भरी पहाड़ियां, यहां पहुंचने वाले खुद को कुदरत के करीब पाते हैं. मन करता है कि बार-बार यहां आकर इसी प्लेस पर अपना घर बना लें. इस जगह को कुदरत ने मानो फुरसत में बनाया हो.

National News inextlive from India News Desk