कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 2003 में रिलीज हुई कॉमेडी मूवी हंगामा उन बॉलीवुड फिल्मों में से है जो सालों बाद भी देखने वाले को फर्स्ट टाइम वाला फन देती है। इस मूवी के फेमस कैरेक्‍टर राधेश्याम तिवारी, तेजा भाई, कचरा सेठ जैसे फनी कैरेक्टर आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं। हंगामा फिल्म से एक्ट्रेस रिमी सेन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म में उनके साथ अक्षय खन्ना, आफताब शिवदासानी और परेश रावल भी थे। इसके बाद फिर हेरा फेरी, गोलमाल, दीवाने हुए पागल, थैंक यू जैसी एक के बाद एक कॉमेडी फिल्मों में काम करके रिमी लोगों की फेवरेट कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गईं।

कोक ऐड के बाद मिले फिल्म ऑफर
फिल्म में मजेदार लव ट्रायंगल बड़ा ही कमाल का था। अंजलि के रोल में लोगों ने रिमी को खूब पसंद किया। मगर रिमी को 'हंगामा' में काम मिलने की कहानी उनकी फिल्मों जितनी ही फनी और इंटरेस्टिंग है। अपनी पहली मूवी को लेकर उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने हंगामा' में रोल के लिए कोई ऑडिशन नहीं दिया था। उन्होंने आमिर खान के साथ कोक का एक ऐड किया था जिसके बाद ही उन्हे फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और हंगामा भी उन्हीं में से एक थी। वह बताती है कि ऑफर मिलने के बाद बस फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन से मिलना था।

एक सवाल के जबाव में मिली हंगामा मूवी
रिमी जब प्रियदर्शन से मिलने होटल गईं, तो वहां डायरेक्टर ने उनसे जो सवाल पूछा वो काफी फनी था। रिमी बताती है कि प्रियदर्शन ने उनसे बस एक सवाल किया कि उन्हें 'तैरना आता है? जिसपर रिमी ने हां कहा और बस फिल्म मिल गई। रिमी ने बताया कि बाद में वो हैरान थीं क्योंकि ये 'स्विमर' का रोल ही नहीं था। फिर उन्होंने बताया कि प्रियदर्शन ने उनसे ये सवाल क्यों किया। रिमी ने हंसते हुए बताया कि प्रियदर्शन बहुत शर्मीले हैं और मुझे लगता है कि उन्हें मुझसे कुछ तो पूछना ही था, इसलिए उन्होंने स्विमिंग के बारे में पूछ लिया। अब इतने साल बाद मुझे लगता है कि मैंने उनकी एक फिल्म की थी, और जिसके कैरेक्‍टर में मुझे डूबना था, शायद इसलिए उन्होंने मुझसे ये सवाल पूछा था

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk