- 17 व 18 अपै्रल 2020 को देहरादून में होगा उत्तराखण्ड राज्य का पहला वेलनेस समिट

DEHRADUN: टूरिज्म मिनिस्टर सतपाल महाराज ने वेडनसडे को नई दिल्ली स्थित द लीला होटल में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा आयोजित वेलनेस समिट-2020 के तहत रोड शो में शिरकत की। 17 व 18 अपै्रल 2020 को देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य का पहला वेलनेस समिट होगा।

योग और आयुर्वेद एक प्रभावशाली विकल्प

रोड शो के दौरान अपने संबोधन में टूरिज्म मिनिस्टर सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखण्ड में औषधीय पौधों और पारंपरिक औषधीय ज्ञान का प्रचुर भंडार है। उत्तराखण्ड में औषधीय पौधों का उपयोग लंबे समय से विभिन्न रोगों के उपचार के लिए किया जाता है। इन परंपराओं को संरक्षित करने की आवश्यकता है। पारम्परिक औषधीय ज्ञान का हमारे साथ बहुत पुराना रिश्ता है, जो रामायणकाल से चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि राम और रावण के बीच हुए युद्ध में जब लक्ष्णम बुरी तरह से घायल हो गए थे और जीवन रक्षक संजीवनी बूटी की जरूरत थी। हनुमान ने उत्तराखण्ड के हिमालय में द्रोणागिरी दूनागिरी पर्वत से इस जड़ी-बूटी को लाकर लक्ष्मण की जान बचाई। आधुनिक युग की जीवनशैली के फलस्वरूप पैदा होने वाली विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए योग और आयुर्वेद एक प्रभावशाली विकल्प है। महाराज ने कहा कि राज्य सरकार वेलनेस टूरिज्म को भी बढ़ावा दे रही है, जिससे योग, वेलनेस, ध्यान, नेचुरोपैथी और आयुर्वेद को बढ़ावा मिलेगा और सम्बन्धित लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि वेलनेस सेक्टर की महत्ता के कारण ही आज विश्व में धीरे-धीरे चिकित्सा क्षेत्र के स्थान पर वेलनेस सेक्टर आगे बढ़ रहा है।