- देर रात करनाल हाईवे पर कंडक्टर से मारपीट का है मामला

- पुलिस से की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

Sardhana : सोमवार देर रात मेरठ करनाल हाईवे पर दबथुवा गांव के निकट रोडवेज बस के परिचालक के साथ हुई मारपीट के मामले में मंगलवार को रोडवेज बसों का स्टॉफ थाने पहुंचा। सभी ने घटना की कडे़ शब्दों में निंदा की। मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

पुलिस से कार्रवाई की मांग आदर्शनगर निवासी अशोकपुरी सरधना से मेरठ तक चलने वाली बस पर परिचालक है। सोमवार देर रात मेरठ से सवारियां लेकर उसकी बस सरधना आ रही थी। जिसमें बहादरपुर गांव के कुछ युवक भी सवार थे। अशोक ने उन युवकों से किराया मांगा तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर दबथुवा गांव के निकट उनकी कहासुनी हुई। आरोप है कि कुछ ही देर बाद उक्त युवकों ने दबथुवा कॉलेज के निकट बस रुकवाई और परिचालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। चालक नरेश ने इसका विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। रात में ही अशोक ने थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दे दी थी। थाना प्रभारी राजेश कुमार वर्मा ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।