Japanese कंपनी Sharp ने एक ऐसा रोबोट वैक्यूम क्लीनर बनाया है जो कि सफाई करते करते आप से बात भी कर सकता है. इस वैक्यूम क्लीनर को किसी भी को iPhone से कंट्रोल किया जा सकता है. सबसे खास बात ये है कि घर साफ करने के बाद ये आपके साफ घर की फोटोज़ भी आपको भेज सकता है.

इस रोबोट कोरोकोबो को शार्प ने बनाया है जो इंगलिश, जैपनीज़ और चाइनीज़ बोल सकता है. इस रोबोट में 30 से भी ज़्यादा फ्रेस्ज़ हैं जिनसे काम की बातों के अलावा डिफ्रेंट कैज़्युअल मैसेजेस भी शेयर किए जा सकते हैं.

Robot vacuum cleaner

ये वैक्यूम क्लीनर iPhone app के साथ आता है जिसके थ्रू क्लीनर से डायरेक्टली इंट्रेक्ट किया जा सकता है. ये क्लीनर वीडियो लाइव स्ट्रीम कर सकता है और उसी हिसाब से यूज़र इस क्लीनर के मूवमेंट्स को कंट्रोल भी कर सकता है. जहां जहां ये क्लीनर जाकर सफाई करता है वहां की फोटो क्लिक करके यूज़र को सेन्ड कर सकता है.

ये क्लीनर या रोबोट साउथ वेस्टर्न जापान की कनसाई डायलेक्ट भी बोल लोता है. यूज़र इससे क्वेशंस पूछ कर उनके सवालों के जवाब भी पा सकता है.

ये क्लीनर कहीं घर में रखे किसी सामान से ना टकरा जाए इसलिए इस क्लीनर में इंफ्रा-रेड सेंसर्स हैं. क्लीनर पर ज़्यादा लोड पड़ने पर वो अपने आप स्लीप मोड में चला जाएगा. यानि थक जाने पर ये क्लीनर अपने आप रेस्ट ले लेगा और सो जाएगा और फिर तभी उठेगा जब यूज़र उसे फ्रेंडली ग्रीटिंग देकर उठाएगा.