दोनों प्लेयर पड़े भारी
तीसरे सेट में सानिया और कारा की जोड़ी एक समय 9-6 से आगे चल रही थी, लेकिन विरोधी जोड़ी ने जोरदार वापसी करते हुये 11-10 के स्कोर पर मैच प्वाइंट हासिल किया. हालांकि सानिया और कारा ने इसके बाद लगातार 3 अंक अपने नाम करके सेट और मैच जीत लिया. इस जीत के साथ सानिया और कारा ने सू वेई और पेंग के अगेंस्ट लगातार तीन हार के क्रम को तोड़ दिया.

फाइनल में होगा कड़ा मुकाबला

रोजर्स कप के महिला फाइनल में सानिया और कारा का सामना सारा एरानी और रोबार्टा विंची की शीर्ष वरीय जोड़ी से होगा. हालांकि सेमीफाइनल के मैच में सानिया और कारा की जोड़ी ने पहले सेट में सेट प्वांइट बचाया और फिर टाइब्रकेर में जीत दर्ज की. सू वेई और पेंग ने हालांकि दूसरे सेट में जोरदार वापसी करते हुये इसे असानी से 6-3 से जीत लिया था. लेकिन बाद में सानिया ने अपनी जोड़ीदार के साथ मिलकर आसान जीत हासिल की.

Hindi News from Sports News Desk

 

inextlive from News Desk