नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत के सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा चाहते हैं कि उनकी टीम अगले तीन विश्व कपों में से कम से कम दो अवश्य जीते। हिटमैन ने इसके लिए टीम मैनेजमेंट से युवा खिलाडिय़ों को खुद को साबित करने का पर्याप्त मौका देने की बात कही। रोहित ने गुरुवार को पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव चैट में अपने मन की बात कही। हिटमैन कहते हैं, 'मेरा व्यक्तिगत उद्देश्य है कि हम एक टीम के रूप में आने वाले तीन में से कम से कम दो विश्व कप जीतने में सक्षम हों।' उन्होंने 2020 और 2021 में टी 20 विश्व कप और 2023 में 50 ओवर के विश्व कप का जिक्र किया।

2019 वर्ल्डकप में हार की वजह बताई

2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से भारत ने एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। रोहित ने 2019 विश्व कप में रिकॉर्ड पांच शतक लगाए थे लेकिन भारत सेमीफाइनल से आगे नहीं जा सका। उस वर्ल्डकप में सेमीफाइनल में मिली हार को याद करते हुए हिटमैन ने कहा, "अगर हम शुरुआती आधे घंटे (न्यूजीलैंड के खिलाफ) में विकेट नहीं गंवाते, तो हम मैच जीत सकते थे। वे 10 ओवर वास्तव में महत्वपूर्ण थे।' बता दें भारत ये मुकाबला 18 रन से हार गया था। मध्यक्रम में कोई मजबूत बल्लेबाज न होने के चलते, भारत के हाथ से वर्ल्डकप निकल गया था।

मध्यक्रम में ढूंढना होगा बेहतर विकल्प

उस हार के बाद टीम इंडिया ने मध्य क्रम में कई खिलाडिय़ों को फिट करने की कोशिश की, लेकिन ये जगह अभी भी अस्थिर है। हालांकि श्रेयस अय्यर नंबर चार पर बेहतरीन बैटिंग कर रहे। इसको लेकर रोहित ने कहा, 'हम टीम में खिलाडिय़ों के समर्थन के बारे में बात कर रहे हैं ताकि वे अपने स्थानों को सीमेंट कर सकें। कप्तान और कोच पर खिलाडिय़ों को लेने और उन्हें वापस लेने का बहुत दबाव है। उन्हें पर्याप्त मौके देना जरूरी है। हमने सुना है कि दादा (सौरव गांगुली) ने आपको (हरभजन) और युवी (युवराज सिंह) को किस तरह से समर्थन दिया था। उन्होंने कैसे आपका समर्थन किया और फिर आपने उनके फैसले को सही साबित किया। उसी तरह से हमें भी यही करना चाहिए।'

अपने शुरुआती दिनों को याद किया

रोहित ने इस चर्चा में, उस समय को भी याद किया जब वह पहली बार भारतीय टीम में आए थे। रोहित ने कहा, 'जब आपके बल्ले से लगातार रन नहीं निकलते हैं, तो खिलाड़ी का आत्मविश्वास प्रभावित होता है। यह मेरे साथ भी हुआ। यह व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह उस अवसर का कैसे उपयोग करता है। हमें खिलाडिय़ों को तब तक वापस करना चाहिए जब तक आप पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं हो जाते हैं कि वह लंबे समय तक आपके साथ नहीं खेल पाएगा।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk