एक साल में दूसरा कॉन्वोकेशन

रांची यूनिवर्सिटी के लिए इस कॉन्वोकेशन की अहमियत इसलिए भी है कि एक साल में ही दूसरी बार इसका आयोजन होने जा रहा है। इससे पहले फरवरी-2013 में कॉन्वोकेशन में स्टूडेंट्स को डिग्री दी गई थी।

आएंगे प्रेसिडेंट अथवा पीएम
आरयू के 28वें कॉन्वोकेशन में देश के प्रेसिडेंट या प्राइम मिनिस्टर चीफ गेस्ट के रुप में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, इसका ऑफिशियल कन्फर्मेशन होना बाकी है। इस बाबत वीसी ड़ एलएन भगत ने बताया कि इस सिलसिले में जल्द ही प्रोसेस शुरू किया जाएगा।

सिर्फ पीजी स्टूडेंट्स के लिए
इस साल होनेवाले कॉन्वोकेशन में सिर्फ पीजी और वोकेशनल कोर्सेज के स्टूडेंट्स को डिग्री दी जाएगी.यूनिवर्सिटी ऑफिशियल्स के मुताबिक, पीजी साइंस, आट्र्स और कॉमर्स के अलावा एलएलबी, बीएड,  बैचलर ऑफ जर्नलिज्म, बीटेक, एमटेक, एमबीबीएस,  एमबीए, एमएस, पीएचडी, डीएससी, डी लिट और एमफिल के स्टूडेंट कॉन्वोकेशन में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस कॉन्वोकेशन में 1 जनवरी 2012 से 31 दिसंबर 2012 के बीच पासआउट होनेवाले स्टूडेंट्स को ही डिग्री दी जाएगी।

20 सितंबर तक करें अप्लाई
इस कॉन्वोकेशन में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स 20 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। इस बाबत कॉन्वोकेशन फॉर्म को रांची यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। स्टूडेेंट्स को फॉर्म के साथ तीन सौ रुपए का डीडी और माक्र्सशीट की फोटो कॉपी (सेल्फ अटेस्टेड) अटैच कर मोरहाबादी स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी में जमा करना होगा। वैसे स्टूडेंट्स जिन्होंने एग्जाम $फॉर्म भरने वक्त डिग्री के लिए छह सौ रुपए नहीं जमा किए हैं, उन्हें अलग से इतनी राशि यूनिवर्सिटी में जमा करनी होगी, तभी वे कॉन्वोकेशन में डिग्री ले सकेंगे

ग्रेजुएट्स को मौका नहीं
ग्रेजुएट्स को कॉन्वोकेशन में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलेगा। इन स्टूडेंट्स की डिग्री रिलेटेड कॉलेजेज में भेज दी जाएगी। कॉलेजेज अगर चाहें तो अपने लेवल पर सेरेमनी ऑर्गनाइज कर स्टूडेंट्स को डिग्री दे सकते हैं।