नई दिल्ली (पीटीआई)। Russia Ukraine Crisis : यूक्रेन से फंसे छात्रों और नागरिकों को वापस लाने के लिए भारत तेजी से प्रयास कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मिशन पर बारीकी से नजर बनाए हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वायु सेना (IAF) से यूक्रेन में फंसे भारतीयों को उस देश के खिलाफ रूसी सैन्य हमले के कारण निकालने के लिए कहा है। भारतीय वायुसेना के मंगलवार से ऑपरेशन गंगा के तहत कई सी-17 विमान तैनात करने की संभावना है। अब तक केवल निजी भारतीय विमान रोमानिया और हंगरी से भारतीयों को निकाल रहे थे।
कम समय में अधिक से अधिक लोगों को निकालने का प्रयास
यूक्रेनी हवाई क्षेत्र 24 फरवरी से बंद था। भारत ने 26 फरवरी को अपने फंसे हुए लगभग 14,000 नागरिकों को निकालना शुरू किया। वहीं सूत्रों ने कहा कि ऑपरेशनल गंगा के तहत चल रहे निकासी प्रयासों को बढ़ाने के लिए, प्रधानमंती नरेंद्र मोदी ने भारतीय वायुसेना को अभ्यास में शामिल होने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना की क्षमताओं का लाभ उठाने से यह सुनिश्चित होगा कि कम समय में अधिक से अधिक लोगों को निकाला जा सके। साथ ही यह भी कहा कि बड़े सी-17 विमान युद्ध प्रभावित यूक्रेन को अधिक कुशलता से मानवीय मदद पहुंचाने में भी मदद करेंगे।

National News inextlive from India News Desk