कीव (एजेसियां)। Russia Ukraine War : रूस के कब्जे वाले क्रीमिया पुल पर हमले के बाद से दोनों देशों के बीच हालात सामान्य होते नहीं दिख रहे हैं। तनाव वाले माहाैल के बीच रूस ने पूरे यूक्रेन में ड्रोन और मिसाइलें भेजकर रात के समय हवाई हमले किए। यूक्रेनी अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि रूस ने लगातार दूसरी रात दक्षिणी बंदरगाह शहर ओडेसा को निशाना बनाया। इस बीच, क्रीमिया में रूसी आपातकालीन अधिकारियों ने कहा कि एक मिलिट्री में आग लगने के कारण चार गांवों से करीब 2,200 से अधिक लोगों को निकाला गया।आग के कारण एक महत्वपूर्ण हाइवे भी बंद हो गया। हालांकि अधिकारियों ने आग लगने का कोई कारण नहीं बताया।

हवाई हमलों की एक कठिन रात

वहीं टेलीग्राम पर एक बयान में कीव सिटी सैन्य प्रशासन के प्रमुख सेरही पोपको ने कहा,पूरे यूक्रेन के लिए हवाई हमलों की एक कठिन रात।" यूक्रेनी अधिकारियों ने हाल के दिनों की तुलना में यूक्रेन के अधिक हिस्सों में अधिक ड्रोन और मिसाइलें भेजे जाने की सूचना दी है। पोपको ने कहा कि ओडेसा में लगातार दूसरी रात हमले विशेष रूप से भयंकर थे।

हताहतों की डिटेल एकत्र की जा रही

ओडेसा के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह किपर ने कहा कि रूस के हमले के बाद क्षति और संभावित हताहतों की डिटेल एकत्र की जा रही है। रूसी ड्रोन हमलों ने कुछ बुनियादी ढांचे और निजी घरों को नुकसान पहुंचाया। यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि सेना ने 16 कलिब्र क्रूज मिसाइलों में से 13, दागे गए 32 में से 23 शहीद-ड्रोन और एक Kh-59 मिसाइल को रोक दिया।

International News inextlive from World News Desk