कानपुर। प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’ का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहेगा इसको लेकर प्रेडिक्शन सामने आने लगा है। ‘साहो’, 30 अगस्त को रिलीज हो रही है और बाहुबली फ्रेंचाइजी के बाद फैंस प्रभास की इस फिल्म से काफी उम्मीद लगा रहे हैं। कहा जा रहा है कि ‘साहो’ पहले ही दिन देश भर में करीब 60 करोड़ का बिजनेस कर सकती हैं। ऐसे में ये फिल्म आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान, सलमान खान की भारत, शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ और हॉलीवुड फ्रेंचाइजी ‘ऐवेंजर्स एंडगेम’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।



हिंदी वर्जन पहले दिन कर सकता है अच्छी कमाई
ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जोहर ने ट्वीट करके बताया है कि ‘साहो’ का हिंदी वर्जन 15 से 20 करोड़ का बिजनेस कर सकता है। प्रभास और श्रद्धा कपूर की 350 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे है। खुद प्रभास भी फिल्म पर फैंस के रिएक्शन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म को लेकर मार्केट में भी काफी बज क्रिएट किया गया है।फिल्म के ट्रेलर को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। हांलाकि इस वीकएंड के बाद कोई छुट्टी न होने के चलते बिजनेस कम रह सकता है, ऐसी भी संभावना जताई रही है।



यूएई में हुई रिलीज
इस बीच यूएई में ‘साहो’ को भारत से एक दिन पहले यानि 29 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है। जिसके बाद दुबई से आये फिल्म के पहले रिव्यू में इसे मास एंटरटेनिंग मूवी बताया गया है। दुबई के जर्नलिस्ट उमेर संधू ने ट्वीट करके लिखा, कि उनके पहले रिव्यू के अनुसार फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर की केमिस्ट्री बहुत अच्छी है और इसका एक्शन फिल्म की यूएसपी है। उनके अनुसार तो प्रभास के स्टंट्स को स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया है। फिल्म के डायलॉग्स को शानदार बताते हुए उन्होंने मास एंटरटेनमेंट के लिए ‘साहो’ को 4 स्टार दिए हैं।



हो सकती है महा कमाई
ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही साहो पहले दिन 75 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है। ‘साहो’ तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी चार भाषाओं में रिलीज हो रही है और पहली तेलुगू मूवी है जिसे ट्विटर इमोजी दिया गया। बाहुबली फ्रेंचाइजी के बाद ‘साहो’ हिंदी बेल्ट में रिलीज हो रही प्रभास की पहली फिल्म है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk