कानपुर। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में शुमार सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा एक बार फिर मैदान में उतरने जा रहे। ये खिलाड़ी अगले साल भारत में होने वाले एक टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। आइए जानें इस टूर्नामेंट से जुड़ी सभी बातें...

कब शुरु होगी टी-20 सीरीज

सचिन-लारा जैसे दिग्गजों से सजी टीमों के बीच यह टी-20 टूर्नामेंट अगले साल फरवरी में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 2-16 फरवरी के बीच खेला जाएगा।

क्यों खेला जा रहा ये टूर्नामेंट

इस टी-20 टूर्नामेंट का नाम 'रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज' रखा गया है। इस इवेंट का आयोजन इसलिए किया जा रहा ताकि रोड सेफ्टी को प्रमोट किया जा सके। टूर्नामेंट का आयोजन मुंबई में होगा। इसे महाराष्ट्र सरकार के रोड सेफ्टी सेल ने प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप के साथ मिलकर ऑर्गेनाइज किया है।

10 साल तक हर साल होगा आयोजन

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन अगले 10 सालों तक हर साल होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पिछले साल ही ऑर्गेनाइजर्स को इस टूर्नामेंट के आयोजन की परमीशन दे दी थी।

पांच टीमें लेंगी हिस्सा

इस टी-20 टूर्नामेंट में दुनिया की पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें इंडिया लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, साउथ अफ्रीका लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स का नाम शामिल है। बता दें इस टूर्नामेंट में सिर्फ टेस्ट खेलने वाले देशों को शामिल किया गया है।

रिटायर क्रिकेटर ही खेलेंगे मैच

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सिर्फ रिटायर्ड क्रिकेटर ही खेलेंगे। इसमें दुनिया के कुल 110 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, वीरेंद्र सहवाग, जैक्स कैलिस, ब्रेट ली और शिवनारायण चंद्रपाॅल जैसे दिग्गज शामिल होंगे।

सचिन तीसरी बार दिखेंगे मैदान में

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर रिटायरमेंट के बाद तीसरी बार मैदान में खेलते नजर आएंगे। 2013 में क्रिकेट से संन्यास ले चुके सचिन ने पहली बार 2014 में लाॅर्ड्स में एसीसी बनाम रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड इलेवन के बीच मैच खेला था। वहीं 2015 में वह अमेरिका में तीन टी-20 मैच खेलते भी नजर आए थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk