गुरू सम्मान:
सचिन आज भले ही आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने नाम पर 100 सेंचुरी दर्ज करा चुके हों. जिससे उनके इस प्रदर्शन को एक रिकार्ड के लिए आंका जाता हो, लेकिन क्रिकेट के मैदान से बाहर सचिन एक आम आदमी की तरह ही सोचते हैं. इतने बड़े पायदान पर पहुंचने के बाद भी वह अपने गुरूओं का सम्मान नहीं भूलें. उनके रिश्ते और उनके दिखाए रास्ते को सचिन आज भी विश्ोष मौकों पर याद करने से नहीं चूकते हैं. सचिन ने बीते साल 5 सितंबर पर शिक्षक दिवस पर अपनी व अपने गुरू की यह तस्वीर ट्वीटर पर शेयर की. जिससे साफ है कि सचिन आज भी अपने शिक्षकों से गहरा आत्िमक लगाव रखते हैं.

 


पर्यावरण सुरक्षा:

सचिन जितना अपनी जिंदगी में क्रिकेट के बारे में सोचते हैं उतना ही दूसरी चीजों को महत्व देते हैं. जी हां वह देश और समाज हित के लिए काम करने से भी नहीं चूकते हैं. पर्यावरण को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी मानते हैं. शायद इसीलिए वह पेड़ पौधो को भी लगाने से नहीं कतराते हैं. उनका मानना है कि पेड़ पौधों की वजह से ही हम एक स्वस्थ्य समाज में रहकर स्वस्थ्य जीवन जी सकते हैं और वह उनकी झुककर सेवा भी करते हैं.

 

 



यहां भी क्िलक करें:
वो तीन चीजें जिनके लिए झुकते हैं 'क्रिकेट के भगवान' सचिन, देखें सचिन की कुछ दुर्लभ तस्वीरें...

धर्म कर्म:

सचिन जीवन में भगवान और आस्था को भी विशेष दर्जा देते हैं. उनका ईश्वर से गहरा लगाव है. वह खुद को धार्मिक कामों से भी जोड़े रखते हैं. सचिन के ट्वीटर एकांउट पर शेयर यह तस्वरी कुछ यही प्रमाणित करती है, जिसमें सचिन झुककर भगवान गण्ापति की पूजा कर रहे हैं. जीं हां क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन गणपतिबप्पा के आगमन पर उनका स्वागत कर रहे हैं. शायद क्रिकेट के अलावा भी सचिन की ऐसी ही कुछ बाते हैं जो उन्हें लाखों की भीड़ से अलग बनाती है.

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk