सलमान संडे मार्निंग ही अमेरिका से लौटे थे. उम्मीद की जा रही थी कि वह कोर्ट में आयेंगे  क्योंकि यह केस में हियरिंग का फर्स्ट डे था. इसSalman court case मामले की सुनवाई पहले एक मजिस्ट्रेट की कोर्ट कर चुकी है. सेशन कोर्ट के जज यूबी हेजिब ने कहा कि वह पहले बांद्रा मजिस्ट्रेट के ऑर्डर को चैलेंज करने वाली अपील पर सुनवाई करेंगे. मजिस्ट्रेट ने सलमान के अगेंस्ट कपेबल होमीसाइड का मामला चलाने का ऑडर्र दिया है. एलिगेशन प्रूव होने पर सलमान को दस साल की कैद हो सकती है.

सलमान के एक वकील ने कुछ दस्तावेज प्रेजेंट करने के लिए समय मांगा, जिसके बाद कोर्ट ने हियरिंग दो वीक के लिए पोस्टपोन कर दी. 2002 में सलमान की कार से हुए एक्सींडेंट में एक व्यक्ति की मौत हुई थी, जबकि पांच इनजर्ड हुए थे. फिलहाल सलमान के अगेंस्ट सेक्शन 304 के अंडर लापरवाही से ड्राइविंग का केस चल रहा है. जिसमें कल्पिट को मैक्सिमम दो साल की सजा हो सकती है.

इससे पहले स्टेट गॉरमेंट और मुंबई पुलिस की ओर से फाइल पीआईएल पर हियरिंग करते हुए मजिस्ट्रेट ने उन पर गैरइरादतन हत्या के चार्ज में सेशन कोर्ट में केस चलाने का ऑर्डर दिया था. लास्ट 8 मार्च को सलमान के लॉयर ने सेशन कोर्ट से हिट एंड रन केस और गैरइरादतन हत्या के अगेंस्ट पीआईएल की एक साथ हियरिंग की डिमांड की थी.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk