ऐसी है जानकारी
फिल्म के मेकर्स इसे बहुत ही बड़े पैमाने पर रिलीज करना चाहते हैं। फिल्म को देशभर में 3500-4000 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा। वहीं ओवरसीज मार्केट में 200-500 स्क्रीन पर रिलीज होगी। सूत्रों से मिली जानकारी पर गौर करें तो सामने आता है कि सूरज बड़जात्या की मार्केटिंग टीम ने दीपावली को कैश करने के लिए यह प्लानिंग की है। फिल्म को प्रमोट भी ऐसे ही किया जा रहा है। बड़जात्या और सलमान लंबे अंतराल के बाद साथ नजर आएंगे। ऐसे में फिल्म मेकर्स चाहते हैं कि इस बात का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले।

सिर्फ लाइटिंग पर 15 करोड़ रुपये खर्च
बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान की अगली रिलीज होने वाली फिल्म है 'प्रेम रतन धन पायो'। दीपावली पर होने वाली यह सिंगल रिलीज फिल्म है। सुनने में आया है कि सलमान की इस फिल्म में सिर्फ लाइटिंग पर मेकर्स ने 15 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। वहीं सूत्रों ने ये भी बताया कि डायरेक्टर सूरज बड़जात्या को भव्य सेट बनाने के लिए जाना जाता है। वो हमेशा एक रॉयल फैमिली को केंद्र में रखकर फिल्म बनाते हैं। हर सेट की डिजाइन में रोशनी का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। 258 दिन के शूटिंग शेड्यूल में मेकर्स ने सेट पर लाइटिंग के लिए 15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

ऐसा है फिल्म का बजट
फिल्म के बजट की बात करें तो इसे करीब 90 करोड़ रुपये के करीब आंका जा रहा है। प्रोडक्शन टीम के खबरी ने बताया 'शूट के लिए महंगी लाइट्स खरीदी गईं। सूरज इस बात को लेकर बहुत ही स्पष्ट थे कि फिल्म को बड़ा लुक देना है। सलमान ने तय किया था कि वो फिल्म की फीस नहीं लेंगे। ऐसे में डायरेक्टर को मनचाहा खर्च करने की छूट भी मिल गई।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk