बजरंगी भाईजान ने किया टि्वट
टि्वटर के माध्यम से उन्होंने पाकिस्तान से लौटी गीता का भारत में स्वागत किया। बता दें कि गीता के भारत लौटने का कुछ श्रेय सलमान खान को भी दिया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि बॉलीवुड निर्देशक कबीर खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में मुख्य किरदार के रूप में सलमान ने गीता जैसी एक बच्ची को ही उसके वतन पाकिस्तान वापस भेजने का काम किया था।

फिल्म से मिली गीता की कहानी
फिल्म के रिलीज होने के बाद ही गीता की कहानी उभरकर सामने आई और दोनों देशों को गीता के बारे में मालूम पड़ा। गीता भी फिल्म की मुन्नी की तरह सुन और बोल नहीं सकती। गीता के बारे में मालूम पड़ने के बाद भारत सरकार उसे वापस अपने वतन लाने की जुगत में लग गई और अंतत: सफल भी हुई।

ऐसा लिखा सलमान खान ने
बताते चलें कि हाल ही में गीता 15 साल बाद पाकिस्तान से भारत लौटी है। सलमान ने अपने टि्वटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि दो देश एक लड़की को उसके परिवार से मिलाने के लिए काम कर रहे हैं। ये सिर्फ प्यार की ताकत है। इसके आगे उन्होंने लिखा, वेलकम होम गीता।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk