ऐसी है जानकारी
बताते चलें कि आगामी 27 तारीख को सलमान का जन्मदिन आ रहा है। इस 27 दिसंबर को सलमान अपनी 50वीं सालगिरह मनाएंगे। इस मौके पर इनकी बायोग्राफी रिलीज की जाएगी। एक बयान में बताया गया है कि इनकी बायोग्राफी का नाम होगा 'बीइंग सलमान'। इसके लेखक होंगे जासिम खान। इतना ही नहीं इसमें सलमान खान के व्यक्तिगत जीवन व परिवार के बारे में बताया गया है।

इनको दी गई प्रमुखता
वैसे तो सल्लू मियां को अब खुद किसी पहचान की जरूरत नहीं, लेकिन जाने-माने स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान के बेटे सलमान एक एनजीओ बीइंग ह्यूमन भी संचालित करते हैं। सालों पहले उनकी कार से कुचलकर सडक़ किनारे सोते एक व्यक्ति की जान चली गई थी इस कारण उन पर गैरइरादतन हत्या का मामला अब तक चल रहा है। फिलहाल वह जमानत पर मनोरंजन जगत में अपनी बेहतरीन छवि को बरकरार किए हुए हैं। उनकी इस बायोग्राफी में इन सब बातों की चर्चा होगी।

इन सबका भी होगा जिक्र
याद दिलाते चलें कि सलमान का जीवन बहुत विवादों से घिरा रहा है और इस किताब में उनके व्यक्तिगत जीवन और उसमें हुए विवादों पर भी गहराई के साथ प्रकाश डाला गया है। इसके अन्तर्गत काला हिरन शिकार और हिट एंड रन केस जैसे मामलों को भी गंभीरता के साथ लिया गया है।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk