कानपुर। भारत में Samsung Galaxy Note 10 Lite की सेल शुरू हो गई है। इस फोन को पिछले महीने लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 के लाइट वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। बता दें कि गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10+ की तरह गैलेक्सी नोट 10 लाइट भी एस पेन और स्पोर्ट इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले के साथ आ रहा है। हालांकि गैलेक्सी नोट 10 की तुलना में गैलेक्सी नोट 10 लाइट में फीचर थोड़ा कम है। इस फोन में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा, नया सैमसंग फोन एक चौकोर आकार के रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ आ रहा है जिसमें तीन इमेज सेंसर शामिल हैं।

आकर्षक ऑफर के साथ बिक रहा है फोन

भारत में सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट का 6GB रैम वेरिएंट 38,999 रुपये में बिक रहा है, जबकि इसके 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये है। दोनों मॉडल ऑरा ब्लैक, ऑरा ग्लो और ऑरा रेड कलर ऑप्शन में आते हैं। यह स्मार्टफोन फिलहाल सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है। जल्द ही इसकी बिक्री अमेजन और फ्लिपकार्ट सहित प्रमुख ई-कॉमर्स साइटों पर भी हो सकती है। इस फोन को खरीदने पर 5,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा, ग्राहक बजाज फिनसर्व के जरिए नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी यह फोन खरीद सकते हैं।

गैलेक्सी नोट 10 लाइट के खास फीचर्स

इस फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ स्पोर्ट इनफिनिटी-ओ सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर Exynos 9810 एसओसी प्रोसेसर पर आधारित है। वहीं, फोन में 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके आलावा S-Pen स्टायलस ब्लूटूथ लो एनर्जी कनेक्टिविटी के साथ आ रहा है। फटॉग्रफी के लिहाज यह फोन बहुत जबरदस्त है, रियर में 12 मेगापिक्स के तीन कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध है। वहीं, फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है ताकि लंबे समय यह चल सके।

Technology News inextlive from Technology News Desk