गियर 2 रखेगी आपके दिल का ख्याल

इस डिवाइस में हार्ट सेंसर लगा हुआ है जो आपकी हार्ट बीट्स मे होने वाले बदलावों को नोट करेगा. यह स्मार्टवॉच टाइजन ऑपरेटिंग सिस्टम से चलती है और 3 से 4 दिनों की बैटरी लाइफ देती है. इस स्मार्टवॉच की हैल्प से आप कॉल्स को रिसीव या रिजेक्ट कर सकते हैं. यह स्मार्टवाच नोटिफिकेशन भी प्रोवाइड कराएगी. इस डिवाइस की हैल्प से घर के इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट्स को मेनेज कर सकते हैं. यूजर्स वॉच में अवेलेबल वॉचऑन फीचर की हैल्प से टीवी और सेट-टॉप बॉक्स भी मेनेज कर सकते हैं. यह डिवाइस में 1.63 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले,1Ghz ड्यूल कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 300 एमएएच बैटरी से लैस है. इस डिवाइस में 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी है.

गियर 2 नियो लगेगी हल्की

इस डिवाइस में 1.63 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले,1Ghz ड्यूल कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 300 एमएएच बैटरी है. इस डिवाइस में गियर 2 की तरह 2 मेगापिक्सल का कैमरा नही है. यह वॉच का डायल प्लास्टिक का बना हुआ है. यह गियर 2 के कंम्पेरिजन में 13 ग्राम हल्की है. इस डिवाइस से भी हार्ट सेंसर लगा हुआ है.

गियर फिट

यह एक फिटनेस बैंड है. इस डिवाइस में इन-बिल्ट पेडोमीटर, एक्सेलरोमीटर और गायरोमीटर हैं. इसमें क‌र्व्ड 1.84 इंच एमोलेड डिस्प्ले, 210 एमएएच बैटरी और वाटर रेसिस्टेंस जैसे स्पेशल फीचर्स हैं.

Technology News inextlive from Technology News Desk