मुंबई (एएनआई)। एक्ट्रेस कंगना रनोट के कार्यालय में तोड़फोड़ के काम से खुद को और अपनी पार्टी को दूर करते हुए, शिवसेना सांसद संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि इस तोड़फोड़ की जिम्मेदार बीएमसी है। शिवसेना का इससे कोई सरोकार नहीं है। मीडिया से बात करते हुए राउत ने कहा, "कंगना रनोट के कार्यालय में तोड़फोड़ BMC का मामला है और इसका शिवसेना से कोई लेना-देना नहीं है। आपको मामले के बारे में BMC कमिश्नर या मेयर से बात करनी चाहिए।"

संजय और कंगना के बीच की जंग
मणिकर्णिका अभिनेत्री के साथ हाल ही में हुए उनके विवाद के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा कि उनके लिए यह मामला खत्म हो गया है। बता दें पिछले कुछ दिनों में रनोट और संजय के बीच काफी मुंह जबानी काफी लड़ाई हुई। रनोट का कहना था कि वह मुंबई में असुरक्षित महसूस करती है और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद मुंबई पुलिस पर कोई भरोसा नहीं है। गृह मंत्रालय ने इससे पहले मुंबई को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के साथ तुलना करने के बाद धमकी मिलने के बाद 'क्वीन' अभिनेत्री को वाई-प्लस सुरक्षा प्रदान की थी।

बीएससी के एक्शन से नाराज कंगना
बीएमसी ने मंगलवार को मुंबई में कंगना के कार्यालय में कथित अनधिकृत निर्माण के लिए रानोट को "स्टॉप-वर्क" नोटिस दिया था, जिसमें कई "अवैध '' बदलावों पर ध्यान देने के बाद 14 उल्लंघनों का उल्लेख था। हालांकि, बॉम्बे हाई कोर्ट ने विध्वंस अभियान पर रोक लगा दी और बीएमसी से इस मामले पर उसकी याचिका पर जवाब दाखिल करने को कहा। उनके वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा था कि दिया गया नोटिस अवैध था और बीएमसी अधिकारियों ने परिसर में अवैध रूप से प्रवेश किया। परिसर में कोई काम नहीं चल रहा था।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk