इंदौर (एएनआई) । उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन को लेकर ट्रोल होने के बाद एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी और लोगों को जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी आने वाली फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "मैं अपने काम को बहुत गंभीरता से लेती हूं। मैं लोगों के लिए, आपके लिए काम करती हूं। अगर आपको मेरा काम पसंद नहीं आया तो मुझे बुरा लगेगा लेकिन मेरी निजी मान्यताएं मेरी अपनी हैं। मैं अजमेर शरीफ उसी श्रद्धा से जाऊंगी जिस भक्ति से मैं बंगला साहिब या महाकाल जाऊंगी। मैं दर्शन करना जारी रखूंगी। लोग जो चाहें कह सकते हैं, मुझे कोई दिक्कत नहीं है। आपको किसी जगह की एनर्जी पसंद आनी चाहिए...मैं एनर्जी में बिलीव करती हूं।"


भस्म आरती में शामिल हुयीं सारा

यह पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस को मंदिरों में जाने के लिए ट्रोल किया गया है। हाल ही में महादेव मंदिर जाने के बाद, उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इससे पहले आज सारा ने मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने इस अवसर पर 'भस्म आरती' में भी भाग लिया। भस्म आरती (भस्म के साथ प्रसाद) यहां की एक प्रसिद्ध रस्म है। यह ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 से 5:30 बजे के बीच होती है। मंदिर की परंपरा का पालन करते हुए उन्होंने 'भस्म आरती' के दौरान गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी। भस्म आरती में महिलाओं को साड़ी पहनना अनिवार्य है। भस्म आरती के दौरान उन्होंने मंदिर के नंदीहाल में बैठकर पूजा-अर्चना की। सारा ने गर्भगृह के अंदर 'जलाभिषेक' भी किया।


सारा ने बाबा महाकाल की पूजा की
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं था जब वह महाकाल मंदिर गई थीं, सारा यहां कई बार आईं और बाबा महाकाल की पूजा की। दर्शन के दौरान वह मंदिर परिसर में स्थित कोठी तीर्थ कुंड में भी खड़ी हुईं और भक्ति भाव में लीन दिखाई दीं। वहीं फिल्म की बात करें तो जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान की प्रस्तुति 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा सारा आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख अभिनीत 'मेट्रो... इन डिनो' में भी नजर आएंगी।

National News inextlive from India News Desk