स्टेट बैंक ने किया होम लोन में डिस्काउंट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने होम लोन प्रॉडक्ट को सस्ता कर दिया है. इसके चलते नए इंटरेस्ट रेट पहले के मुकाबले 0.05 परसेंट से 0.15 परसेंट तक कम हो गए है. गौरतलब है नई दरों के साथ महिलाओं को कर्ज लेने पर 10.10 परसेंट के हिसाब से इंटरेस्ट देना पड़ेगा. इसके साथ ही पुरुषों को 10.15 के हिसाब से इंटरेस्ट देना पड़ेगा. हालांकि बैंक ने इस इंटरेस्ट रेट को एक सीमा तक निश्चित कर रखा है. मसलन अगर आप 75 लाख से अधिक का लोन लेते हैं तो आपको 10.30 परसेंट के हिसाब से इंटरेस्ट पे करना होगा. यह डिस्काउंट रेट्स 26 अगस्त 2014 से शुरू हो चुके हैं.

मेट्रोपॉलिटंस में होम लोन प्रॉडक्ट बढ़ेगा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीनियर ऑफिशियल के अनुसार एसबीआई के होम लोन प्रॉडक्ट में बड़े शहरों जैसे मुंबई और बंगलुरू का 44 परसेंट कॉंट्रीब्यूशन है. इसके अलावा इन शहरों में एक प्रॉपर्टी खरीदने की मिनिमम कीमत 70 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके साथ ही इस अधिकारी ने बताया कि बड़े अकाउंट्स में डिफॉल्ट होने के चांसेज कम रहते हैं. इसलिए उनके ऑपरेशन पर खर्चा कम रहता है. इसलिए रेट्स में डिस्काउंट होने के बाद इन शहरों में बैंक के होम लोन प्रॉडक्ट को बूम मिलेगा.

महिलाओं को मिलेगा फायदा

एक एसबीआई ऑफिसर ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि नए रेट्स से महिलाओं को फायदा मिलेगा. गौरतलब है कि एसबीआई ने दिसंबर 2013 में विमेन होम लोन बॉरोअर्स के लिए एक स्पेशल स्कीम लांच की थी. इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए महिलाओं को प्रॉपर्टी का पहला मालिक होना जरूरी है. इस स्कीम के बाद 20 परसेंट विमेन बॉरोअर्स को लोन मिले हैं.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk