यह भी जानें

-1 लाख बकाएदारों पर होगी कार्रवाई

-3 हजार तक के बकाएदारों के काटे कनेक्शन

10 हजार के बकाएदारों के अभी तक काटे जाते थे कनेक्शन

-800 बकायेदारों के कनेक्शन सैटरडे को काटे

-300 बकाएदारों के कनेक्शन संडे को काटे

- बिजली विभाग के डायरेक्टर के आदेश के बाद डिपार्टमेंट ने बकाएदारों के खिलाफ शुरू किया अभियान

-बडे़ बकाएदारों और सरकारी विभागों को भेजा गया नोटिस

-छोटे बकाएदारों के काटे कनेक्शन, बकाएदारों के खिलाफ लगातार चलेगा अभियान

बरेली : उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन के डायरेक्टर विजय कुमार के आदेश पर अफसरों ने बकाएदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सैटरडे को अफसरों ने तीन हजार तक के 800 बकाएदारों के कनेक्शन काटे। वहीं संडे को भी बकाया जमा न करने पर 300 लोगों के कनेक्शन काट दिए गए। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से बकाएदारों में हड़कंप मच गया क्योंकि अभी तक विभाग बड़े बकाएदारों पर ही शिकंजा कसता था लेकिन अब छोटे बकाएदारों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

62 टीमें वसूली में लगीं

बिजली विभाग के एमडी के आदेश पर चेकिंग के लिए 62 टीमें बनाई गई हैं जो बिजली चोरी रोकने के साथ ही बकाएदारों पर कार्रवाई कर रही हैं। वहीं बड़े बकाएदारों और गवर्नमेंट ऑफिसेज पर अभी सिर्फ नोटिस जारी की जा रही है। नोटिस के बाद भी बकाया जमा न होने पर अफसर इन पर भी कार्रवाई करेंगे।

एकेवाई को लगे पंख

घरों की बत्ती गुल होने लगी तो एक लाख से ज्यादा कंज्यूमर्स ने आसान किस्त योजना (एकेवाई) में शामिल हो गए। न सिर्फ बड़े पैमाने पर उपभोक्ता इस योजना में शामिल हुए हैं, बल्कि बिजली विभाग को 64 करोड़ का राजस्व भी हासिल हो गया है। इस बढ़त से अधिकारी उत्साहित हैं। हालांकि यह आंकड़ा अभी और बढ़ने वाला है क्योंकि आसान किस्त योजना शहरी क्षेत्र में 29 फरवरी तक खुली हुई है।

अब नहीं कोई बचेगा

बड़ी कवायद के बाद भी बकाया चुकता नहीं करने और आसान किस्त योजना में शामिल नहीं होने वाले 1 लाख 44 हजार उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग ने डिफाल्टर घोषित कर दिया है। महत्वपूर्ण यह भी है कि इनमें 51286 उपभोक्ता तीन हजार से दस हजार तक के बकाएदार हैं। जबकि 93511 उपभोक्ता पर दस हजार से ज्यादा का बकाया है। इनके कनेक्शन काटने की कार्रवाई बिजली विभाग कर रहा है। इससे साफ बिजली विभाग से अब कोई भी बकाएदार बच नहीं पाएगा।

जिले एकेवाई में पंजीयन वसूली

बरेली 44403 240044101

बदायूं 23125 162433409

पीलीभीत 15271 93747807

शाहजहांपुर 23073 146545233

(आसान किस्त योजना के आंकड़े विद्युत विभाग से प्राप्त हैं)

जिले तीन हजार से ज्यादा 10 हजार से ज्यादा

बरेली 10064 15671

बदायूं 21383 51418

पीलीभीत 8022 4383

शाहजहांपुर 11817 22039

( बकाएदार जिन्हें विद्युत विभाग ने डिफाल्टर मान लिया)

आसान किश्त योजना में मंडल में कई कंज्यूमर्स जुड़े हैं। वहीं तकरीबन 16 हजार कंज्यूमर्स डिफॉल्टर घोषित हुए हैं। लगातार कार्रवाई की जा रही है। सरकारी विभागों को भी नोटिस भेज रहे हैं।

एनके मिश्र, एसई अर्बन।