- सीओ प्रभात कुमार नहीं करेंगे वीआईपी ड्यूटी

GORAKHPUR:

राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने चक्रव्यूह बनाया है। गोरखपुर के साथ- साथ पास पड़ोस के जिलों की फोर्स मंगाई गई है। गैर जनपद के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मंडे को पहुंच गए। मंडे को राज्यपाल की फ्लीट का रिहर्सल किया गया। अफसरों ने पुलिस लाइन में ड्यूटी के संबंध में निर्देश दिए।

चार एसपी, क्फ् एएसपी रहेंगे मौजूद

राज्यपाल की सुरक्षा में चार एसपी, क्ख् एएसपी, क्फ् सीओ, ख्म् एसओ, क्भ्0 एसआई, 700 सिपाही, दो कंपनी पीएसी, म्0 महिला कांस्टेबल, तीन महिला एसआई, ब्0 ट्रैफिक कांस्टेबल को लगाया गया है। हर जगह कार्यक्रम में फायर ब्रिगेड, बम डिस्पोजल दस्ता, डॉग स्कवायड की टीम मौजूद रहेगी। कार्यक्रम स्थल पर बिना अनुमति प्रवेश नहीं मिलेगा। कड़ी जांच के बाद ही किसी को राज्यपाल के करीब जाने दिया जाएगा। कैंपियरगंज के सीओ प्रभात कुमार को वीआईपी ड्यूटी से अलग रखा गया है। प्रोग्राम के दौरान बेवजह बवाल करने को लेकर वह चर्चा में रहते हैं। इसके पहले यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम में सीओ की वजह से अफसरों की छिछालेदर हुई थी।