बेंगलुरु (कर्नाटक) (एएनआई)। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) द्वारा गुरुवार को यहां एक एंटी-सीएए को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दाैरान एंटी-सीएए रैली के मंच पर अमूल्या नाम की एक लड़की ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाया। पुलिस के मुताबिक पाक जिंदाबाद के नारे लगाने वाली अमूल्या के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए (देशद्रोह का अपराध) के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं अधिकारियों ने कहा कि पुलिस पहले उससे पूछताछ करेगी और फिर उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की अपील

अमूल्या ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में मंच पर पहुंचकर 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' और 'पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया। वह वहां उपस्थित लोगों से भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की अपील कर रही थी। इस पर असदुद्दीन ओवैसी ने खुद ही उसे रोकने की कोशिश की। वह खुद उससे माइक छीनने के लिए आगे बढ़े। इसके बाद उस लड़की को अन्य लोगों की मदद से मंच से जबरन नीचे उतारा गया। विरोध रैली में अमूल्या कहती है कि पाकिस्तान जिंदाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के बीच अंतर है।

एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने सफाई दी

वहीं अपनी पार्टी के मंच पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगने के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सफाई दी। उनहोंने कहा कि मैं इस बयान की निंदा करता हूं। इस लड़की का हमसे कोई मतलब नहीं है। यह हमारे साथ नहीं जुड़ी है। हमारा पाकिस्तान से कोई मतलब नहीं है। पूरी लड़ाई भारत को बचाने के लिए है। इस दाैरान जो लोग पाकिस्तान के नारे लगा रहे है हम उनकी निंदा करते है। हमारा भारत जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा।

National News inextlive from India News Desk