अपने हाथों और नेल्स को खूबसूरत बनाने के लिए हम ना सिर्फ उनकी केयर करते हैं बल्कि अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट्स भी करते हैं. पर शायद ही कभी हमारा ध्यान इस बात पर गया हो कि जो हमारे नेल्स का ओरिजनल शेप है उसके अकॉर्डिंग ही हम उसे फाइल करें और उन पर डिजाइंस बनावाएं ताकि उनकी खूबसूरती दुगुनी हो जाए. अगर आपने कभी नोटिस नहीं किया है तो अब आप कर सकती हैं. नई दिल्ली की नेल आर्टिस्ट रेनू गांधी हमें बता रही हैं कि कौनसी नेल शेप पर कैसी डिजाइन अच्छी लगेगी.

Nail shapes

Deciding your own shape

नेल एक्सपट्र्स ये भी कहते हैं कि अगर आपको अपने नेल्स के लिए आइडियल शेप डिसाइड करने में प्रॉब्लम होती है तो आप इन ट्रिक्स को ट्राई कर सकती हैं.

  • नेल बेड अगर नैरो है तो उन पर स्क्वेयर शेप अच्छा लगेगा.
  • आपको नेल्स अगर शॉर्ट रखने हैं तो राउंड शेप बेस्ट रहती है.
  • नेल बेड अगर ज्यादा कर्वी है तो उन्हें ओवल या राउंड शेप में रखना परफेक्ट रहेगा.
  • फ्लैट नेल बेड के लिए स्क्वेयर या स्क्योवल शेप में कोई भी सेलेक्ट कर सकती हैं.

get your own shape

For round shape

राउंड शेप के नेल्स पर डॉटेड या छोटी डिजाइंस सूट करती हैं. अगर आप थोड़ा फंकी लुक चाहती हैं तो इन पर आप कार्टूंस भी बनवा सकती हैं.

get your own shape

For oval shape

अगर आपके  नेल्स का शेप ओवल है तो उस पर फ्लोरल प्रिंट की नेल आर्ट करवा सकती हैं. नेल्स की लेंथ ज्यादा है तो आप एक से ज्यादा डिजाइंस भी बनवा सकती हैं. छोटी नेल लेंथ के लिए छोटे प्रिंट्स ही आइडियल रहते हैं.

get your own shape

For almond shape

आल्मंड शेप के नेल्स के लिए एक्रिलिक नेल आर्ट आइडियल होती है. इस डिजाइन में सिर्फ नेल्स की टिप पर डिजाइन बनाई जाती है और बाकी स्पेस खाली छोड़ दी जाती हैं.

get your own shape

For square shape

स्क्वेयर शेप के नेल्स पर आप फ्रेंच डिजाइन करवा सकती हैं. इन शेप्स पर आप स्टोन वर्क भी करवा सकती हैं हां, लेकिन फिर आपको अपने नेल्स की एक्स्ट्रा केयर भी करनी पड़ेगी.