Sensex Today: मुंबई (एएनआई)। सोमवार को इंटरनेशनल स्‍टॉक मार्केट के निचले ट्रेंड का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। आज बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी दोनों एक परसेंट से ज्‍यादा की गिरावट के साथ बंद हुए। बता दें कि इस दौरान वैश्विक बाजारों में कमजोरी के ट्रैक को फॉलो करते हुए बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्‍स पूरे समय में लाल रंग में रंगा नजर आया। सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्‍स 56,757.64 अंक तक गिर गया जबकि इंट्राडे कारोबार में 56,356.87 अंक के निचले स्तर पर आ गया।

सेंसेक्‍स और निफ्टी का बुरा हाल
सोमवार को 30 स्टॉक बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले सत्र के 57,197.15 अंक पर बंद के मुकाबले 617.26 अंक या 1.08 प्रतिशत नीचे 56,579.89 पर बंद हुआ। याद दिला दें कि भारतीय शेयर बाजार में तेज गिरावट का यह लगातार दूसरा कारोबारी सत्र है। पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 714.53 अंक कहें कि 1.23 फीसदी लुढ़क गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी 50 अपने पिछले सत्र के 17,171.95 अंक के मुकाबले 218 अंक या 1.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,953.95 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार को निफ्टी 50 में 220.65 अंक यानी 1.27 फीसदी की गिरावट आई थी.

मेटल, एनर्जी, आईटी और एफएमसीजी शेयरों पर हावी रही बिकवाली
सोमवार को कई सेक्‍टर के प्रमुख स्‍टॉक्‍स में जोरदार गिरावट देखी गई। बता दें कि टाटा स्टील 4.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1220.60 रुपये पर बंद हुआ। टेक महिंद्रा 2.76 फीसदी की गिरावट के साथ 1270.95 रुपये पर बंद हुआ। एनटीपीसी 2.68 फीसदी की गिरावट के साथ 155.95 रुपये पर बंद हुआ। टाइटन 2.34 फीसदी की गिरावट के साथ 2453.90 रुपये पर बंद हुआ। इंडेक्स का हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज भी 2.31 फीसदी की गिरावट के साथ 2694.85 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ आठ ही उठकर बंद हुए। एचडीएफसी बैंक 0.75 प्रतिशत बढ़कर 1365.55 रुपये पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक 0.73 फीसदी चढ़कर 752.80 रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 2212.55 रुपये पर पहुंच गया। कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक भी हरे निशान में बंद हुए।

Business News inextlive from Business News Desk