मुंबई (पीटीआई): मिडिल ईस्ट में इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष के बीच चौतरफा बिकवाली के कारण इंडियन इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स गुरुवार को लगातार छठे दिन भी गिरावट के साथ लगभग 900.91 प्वाइंट यानी 1.41% गिर गया। सेंसेक्‍स 64,000 से काफी नीचे यानि 63,148 तक आ गया है। वहीं निफ्टी 264.90 प्वाइंट यानी 1.39% पर गिरकर 18,857.25 प्‍वाइंट्स पर बंद हुआ है। बाजार में आयी इस जोरदार गिरावट को लेकर एक्सपर्ट्स ने कहा है की ग्लोबल मार्केट में सुस्ती के अलावा ऑटो, फाइनेंशियल, और एनर्जी स्टॉक्स में भारी गिरावट के कारण ऐसा हुआ है। दूसरी ओर ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.65% गिरकर 89.54 USD प्रति बैरल पहुंच गया है। बता दें कि 17 अक्टूबर के बाद से बीएसई बेंचमार्क 3,279.94 प्वाइंट यानी 4.93% गिर चुका है, जबकि निफ्टी 954.25 प्वाइंट यानी 4.81% गिर चुका है।

भारी गिरावट के बीच ये हैं आज के टॉप लूजर्स
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 26 स्‍टॉक्‍स गुरुवार को गिरकर बंद हुए। आज महिंद्रा एंड महिंद्रा 4.06% की गिरावट के साथ टॉप लूजर बना। वहीं इसके अलावा गुरुवार को जो शेयर सबसे ज्यादा गिरे वो हैं, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, नेस्ले, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स और लार्सन एंड टुब्रो। दूसरी ओर सेंसेक्‍स में सिर्फ एक्सिस बैंक, आईटीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंडसइंड बैंक ग्रीन जोन में बंद हुए। गुरुवार को एशियन मार्केट्स में सियोल, टोक्यो, और हांगकांग गिर कर बंद हुए जबकि शंघाई का बाजार कुछ चढ़कर बंद हुआ।

यूरोपियन मार्केट में भी दिखी तेज गिरावट
गुरुवार को यूरोपीय बाज़ार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में ट्रेड कर रहे थे और बुधवार को यूएस मार्केट रेड जोन में ही बंद हुए थे। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, एफआईआई ने बुधवार को 4,236.60 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची थी।

Business News inextlive from Business News Desk