मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 250.86 अंक यानी 0.41 फीसदी नीचे गिरकर 60,431.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, सेंसेक्स एक समय में 60,740.95 अंक के उच्च स्तर तक और 60,245.05 अंक के निम्न स्तर तक आ गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 85.60 अंक यानी 0.48 फीसदी टूटकर 17,770.90 अंक पर बंद हुआ।

टाइटन सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर

सेंसेक्स शेयरों में एसबीआई 2.83 अंकों की गिरावट के साथ सबसे बड़ा लूजर साबित हुआ। इसके अलावा इंफोसिस, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक भी नुकसान में रहे। वहीं, टाइटन, एलएंडटी, पाॅवर ग्रिड, सन फार्मा, आईटीसी और एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक 1.97 प्रतिशत तक फायदे में रहे।

एशियाई शेयर बाजार भी गिरे

बीएसई मिडकैप और स्माॅलकैप के सूचकांक में 1.25 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई। एशियाई शेयर बाजारों में टोक्यो, हांगकांग और सियोल का बाजार नुकसान में रहे जबकि शंघाई के बाजार लाभ में बंद हुए। यूरोप में इक्विटी एक्सचेंज दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। यूएस का बाजार शुक्रवार को हरे निशान के साथ बंद हुए थे।

कच्चा तेल 85.23 डॉलर प्रति बैरल

सोमवार को यूएस डाॅलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे टूट गया। एक डाॅलर की कीमत 82.73 रुपये रही। इस बीच इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85.23 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,458.02 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Business News inextlive from Business News Desk