मुंबई (पीटीआई)। शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स ने 640 अंक तक की उछाल दर्ज कर ली। लेकिन निवेशकों के मुनाफावसूली के कारण बाजार में यह बढ़त कायम नहीं रह सकी और वह मामूली रूप से 83.34 अंक या 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 34,370.58 अंक के स्तर पर बंद हो गया। इसी प्रकार एनएसई निफ्टी भी 25.30 या 0.25 प्रतिशत की चढ़कर 10,167.45 अंक के सतर पर बंद हुआ।

एक्सिस बैंक टाॅप गेनर, रिलायंस के शेयर साल के टाॅप पर पहुंच कर लुढ़के

सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक टाॅप गेनर रहा। उसके शेयर 7 प्रतिशत तक चढ़ गए। इसके बाद टाॅप गेनर की लिस्ट में एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, टाइटन, इनफोसिस और टेक महिंद्रा शामिल रहे। दिन के कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला। यह उछाल एक साल में सबसे ज्यादा था। कंपनी के शेयरों में यह उछाल जियो प्लेटफाॅर्म में अबू धाबी से 5,683.50 करोड़ रुपये का निवेश आने के बाद देखने को मिला। कंपनी ने जियो की 1.16 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी थी। हालांकि निवेशकों के मुनाफावसूली के कारण यह 0.51 प्रतिशत नीचे बंद हुआ।

एमएंडएम टाॅप लूजर की लिस्ट में, शुरुआती कारोबा रमें बाजार चढ़कर खुले

एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक और नेस्ले इंडिया टाॅप लूजर की लिस्ट में शामिल रहे। एशियाई बाजारों के रुझान की वजह से बाजार पाॅजिटिव नोट के साथ खुले। इक्विटी रिसर्च के हेड नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि ओपेक द्वारा उत्पादन में कटौती के निर्णय के बाद एशियाई बाजारों में बढ़त देखने को मिली। हालांकि दोपहर के बाद बाजार एकाएक मुनाफावसूली के दबाव में आ गया। इससे बाजार ने शुरुआती बढ़त खो दी। वैश्विक स्तर पर शंघाई सराफा बाजार, हांगकांग, सियोल और टोक्यो बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि यूरोपीय बाजार में कमजोर रुख के साथ कारोबार देखने को मिला।

Business News inextlive from Business News Desk