मुंबई (पीटीआई)। काफी उतार-चढ़ाव के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 133.14 अंक या 0.28 प्रतिशत उछाल के साथ 47,746.22 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 47,807.85 अंक के अब तक के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 49.35 अंक या 0.35 प्रतिशत तेजी के साथ 13,981.95 अंक के रिकाॅर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 13,997 अंक के अब तक के उच्चतम शिखर तक पहुंच गया था।
अल्ट्राटेक सीमेंट टाॅप गेनर
सेंसेक्स पैक में अल्ट्राटेक सीमेंट टाॅप गेनर रहा। इसके शेयर 4 प्रतिशत तक बढ़ गए। इसके बाद लाभ कमाने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एचयूएल, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एशियन पेंट्स शामिल रहे। मजबूती के साथ खुलने के बावजूद इंडेक्स मुनाफावसूली के दबाव में टूट गया। हालांकि यूरोपीय बाजारों में सकारात्मक रुख से इंडेक्स में सुधार आया और रिकाॅर्ड ऊंचाई पर पहुंच कर बंद हुआ।

Business News inextlive from Business News Desk