मुंबई (पीटीआई)। फेडरल, राज्य तथा लोकल सरकार के स्तर पर कर्ज बढ़ने को लेकर फिच ने यूएस गवर्नमेंट की क्रेडिट रेटिंग गिरा दी है। फिच ने कहा कि पिछले दो दशकों में सरकार के मानकों में लगातार गिरावट आई है। मंगलवार को रेटिंग घटा कर एएए से एए प्लस कर दिया गया है। बता दें कि एएए सर्वोच्च रेटिंग है। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 676.53 अंक या 1.02 प्रतिशत फिसल कर 65,782.78 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इंडेक्स 1,027.63 अंक या 1.54 प्रतिशत टूट कर 65,431.68 अंक के निचले स्तर पर आ गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 207 अंक या 1.05 प्रतिशत लुढ़क कर 19,526.55 अंक रह गया।

बाजार के सभी इंडेक्स बिकवाली की चपेट में

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि कमजोर ग्लोबल रुख की वजह से घरेलू बाजार के सभी सेक्टर जबरदस्त बिकवाली की चपेट में आ गए। वित्तीय चिंताओं को ध्यान में रखकर अमेरिका की निगेटिव रेटिंग, यूरोपीय तथा चीन के कमजोर फैक्टरी आंकड़ों से भी दुनिया भर के बाजारों में चिंता रही। एफआईआई सेलिंग तथा यूएस बाॅन्ड यिल्ड में बढ़ोतरी से भी घरेलू बाजार गिरावट की चपेट में रहे।

टाटा स्टील सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर

सेंसेक्स पैक में शामिल टाटा स्टील 3.45 तथा टाटा मोटर्स 3.19 प्रतिशत टूट कर नुकसान में बंद हुए। इसके बाद जबरदस्त बिकवाली की चपेट में आकर नुकसान के साथ बंद होने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, लार्सन एंड टूब्रो और भारती एयरटेल शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टेक महिंद्रा के शेयर बिकवाली के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे।

दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के शेयर नुकसान में बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे लाल निशान के साथ नुकसान में किए गए। अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे। एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 92.85 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.80 प्रतिशत उछाल के साथ 85.59 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Business News inextlive from Business News Desk